रेल अधिकारियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के तत्वाधान में वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 12 मार्च 2018 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर में प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसकी औपचारिक शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की उपस्थिति में की गयी l इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीणा सहित अन्य डॉक्टर्स तथा चिकित्सा कर्मी उपस्थित थेl शिविर में मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा व श्री मनीष गुप्ता सहित 44 पुरुष व महिला रेल अधिकारिओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायाl
शिविर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने बताया की वेलनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत अजमेर मंडल पर विभिन्न स्थानों मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं का स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है इसी कड़ी में आज मंडल कार्यालय में अधिकारिओं हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया l रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 40 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारिओं की स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट को सम्बंधित अधिकारी की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट(ए सी आर) के साथ जोड़ा जायेगाl वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत स्टाफ चेकअप के अंतर्गत मंडल ने अब तक 93 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली हैl
शिविर के अन्तर्गत रेल अधिकारिओं के सामान्य परीक्षण जैसे वजन, ऊंचाई, ब्लड प्रेशर, पल्स आदि का परीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की जांच की गई जैसे ब्लड टेस्ट, जिसके अंतर्गत हीमोग्लोबिन, एफ बी एस/ आर बी एस और लिपिड प्रोफाइल जिसके अंतर्गत टोटल कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, एच डी एल कोलेस्ट्रोल, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, ईसीजी, महिला अधिकारियों हेतु इन जांचों के अतिरिक्त ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर टेस्ट भी किए गएl शिविर में परिवार कल्याण विभाग रेलवे अस्पताल अजमेर की महत्वपूर्ण भूमिका रही lशिविर में डॉ प्रदीप जैन, एन.के. माहेश्वरी सहित रेलवे अस्पताल के अन्य चिकित्सा कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी l
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!