मोहन थानवी की कहानी “लिछमी” स्टेट लेवल पर प्रथम

बीकानेर, 12 मार्च । राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में आयोजित राज्य स्तरीय कहानी आलेख प्रतियोगिता में बीकानेर के मोहन थानवी की कहानी ’’लिछमी’’ ( सिन्धी ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मोहन थानवी को जयपुर में 25 मार्च को समारोह में सम्मानित कर अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप 3;000/- नकद; प्रतीक चिन्ह; प्रशस्ति पत्र व साहित्य प्रदान किया जाएगा। मोहन थानवी के हिन्दी; राजस्थानी; सिंधी में लिखे 12 से अधिक कहानी व नाटक अकादमी; जवाहर कला केन्द्र सहित अन्य संस्थाओं द्वारा पुरस्कार प्राप्त हैं। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं; रेडियो-दूरदर्शन के लिए निरन्तर सृजनरत थानवी की हिंदी में लंबी कविता एवं तीनों भाषाओं में सात उपन्यासों सहित नौ पुस्तकें प्रकाशित हैं। अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी के अनुसार पुरस्कार अकादमी के 25 मार्च, 2018 को जयपुर के इन्द्रलोक ऑडिटोरियम में आयोजित ’’वार्षिकोत्सव, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम’’ में प्रदान किये जायेंगे। सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कोटा के मुरारी लाल कटारिया की कहानी ’’वजूदु’’ ने द्वितीय तथा जयपुर की वीना करमचंदानी की कहानी ’’बूइ बहार जी’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
– एडवोकेट प्रियंका थानवी
विश्वास वाचनालय बीकानेर

error: Content is protected !!