मीनू स्कूल में बच्चों को दी विदाई

दिनाँक 13.03.2018 अजमेर मीन ूस्कूल में आठवी कक्षा के विद्यार्थियों को बड़े घूम-धाम के साथ विदाई दी गई कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि महेष चौहान, अनुराग सक्सेना(संस्था प्रषासनिक अधिकारी) ईष्वर षर्मा(प्रधानाध्यापक), पदमा चौहान,व्याख्यता सागर कॉलेज, चाचियावास करण पुजारा(प्रधानमंत्री बाल संसद) सलोनीकंवर,(पूर्व प्राधानमंत्री बालसंसद) रेखा मेघवंषी, व मिनाक्षी चौहान जितेन्द्र जैन, प्रिति जैन आदि द्वारा सरस्वती पूजा व दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।
प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय का ये दूसरा बैंच है जिसमे दो द्विव्यंाग विधार्थी परीक्षा में बैठगंे। विद्यालय में सामान्य वह द्विव्यंाग बच्चों को सम्मिलित षिक्षण प्रषिक्षण करवाया जा रहा है । इस वर्श सात बच्चे परीक्षा में षामिल होगे ।
विदाई समारोह में विद्यालय के द्विव्यंाग छात्र-छात्राओं ने सामुहिक नृत्य कर सबका मन मोह लिया । वोकेषनल कक्षा के विधार्थियो द्वारा काड़ भेट किये गये ।
अभिभावक महेष चौहान ने उदबोधन में बताया कि सम्मिलित षिक्षण-प्रषिक्षण करवाने से द्विव्याग बच्चो का विकास अच्छा होता है इन बच्चों को अवसर उपलब्ध करवाने से समाज की मुख्य धारा से जुड़ते है कार्यक्रम के अन्त में प्रषासनिक अधिकारी द्वारा सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में करूणा षर्मा, सीमा मेघवंषी, मन्जू षर्मा, जयप्रकाष यादव, पायल वैश्णव, गोपाल गुर्जर, डॉ. मंयक रंगा, वीना कष्यप आदि उपस्थित थे कार्यक्रम कासंचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!