इनरव्हील क्लब अन्ता ने महिला जागरूकता की सीख दी

अन्ता:- इनरव्हील क्लब अन्ता द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अन्ता में छात्रावास में रह रही छात्रावो के बीच पहुँच कर शिक्षा का जीवन में महत्व और महिलावो के अधिकारों के बारे में बताया १इस अवसर पर क्लब की सदस्य श्रीमती प्रेमलता खत्री ने छात्रावो को महिला सुरक्षा पर कानूनी जानकारी दी वही क्लब अध्यक्ष अंजुम अशफाक ने कहा की महिला पूरे परिवार की धुरी होती हे इसलिए महिलावो की जिम्मेदारी बनती हे की वो संस्कारो के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करे और आज कल की बदती पश्चिमी सभ्यता को अपने ऊपर हावी न होने दे १ क्लब सचीव प्रेमलता राजवंशी ने कहा की महिलाये किसी भी क्षेत्र में पुरशो से कम नहीं हे अपने अंदर छुपी पर्तिभा को पहचान कर जीवन में आगे बड़े १
इस अवसर पर क्लब की सबसे छोटी सदस्य सना खान ने छात्रावो को महिला शिक्षा पर प्रश्नोतरी करवाई और सही जवाब देने वाली छात्रावो को पुरुस्कार प्रदान किये और छात्रावो से कहा की जीवन में दो महिलावो को अपना मित्र समझे एक माँ और दूसरी अपनी टीचर इन दोनों से कोई बात नहीं छुपाये और जीवन में किसी भी समस्या के समाधान का हल इनसे बात कर प्राप्त करे १
सभा में इनरव्हील क्लब अन्ता की सदस्य ममता महावर ,संतोष चौधरी सुमित्रा गोचर भी उपस्थित रही १ अन्त में छात्रावास संचालिका श्रीमती रूचि खंडेलवाल ने क्लब सदस्यावो का धन्यवाद ज्ञापित किया और समय समय पर आकार छात्रावो का मार्ग दर्शन करने का आग्रह किया १

error: Content is protected !!