सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 अप्रैल को

अजमेर 13 मार्च। श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह समिति द्वारा स्वामी कॉम्पलेक्स में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 29 अप्रैल को सर्वजातीय विवाह के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
बैठक के प्रारम्भ में मोहनजी खण्डेलवाल ने द्वारा रचित सामूहिक विवाह पर गीत से शुरुआत की। बैठक में माननीय सुनीलदत्त जी जैन का पाथेय प्राप्त हुआ और साथ ही चित्रकूट धाम के पाठकजी महाराज ने भी इस आयोजन के लिये अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।
पाठक जी महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन कोई वर्तमान समय का नया कार्यक्रम नहीं है इसकी परंपरा हमारे ऋषि मुनियों ने प्राचीन समय में ही कर दी थी। इसका उदहारण श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह का दिया।
विवाह समिति संयोजक रामचरणजी बंसल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बैठक में समाज के अनेक जाति बिरादरी के बंधुओं और गणयमान्य महानुभावों ने हिस्सा लिया और विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर इस कार्यक्रम में तन-मन-धन से सहयोग कर और विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

विकास पाराशर
सेवा भारती

error: Content is protected !!