राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक सम्पन्न

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के 18 मार्च को आदर्श विध्या मंदिर अंबाबाड़ी जयपुर में होने वाले प्रदेश अधिवेशन में अजमेर से भाग लेने वाले महासंघ से संबड्ड संगठनों के 80 पदाधिकारी व कार्यकर्ता 18 मार्च रविवार को प्रातः डाक बंगले में एकत्रित होंगे व बसो से रवाना होंगे ।
संगठनों के प्रतिनिधियों की अंतिम तैयारी बैठक 14 मार्च को शाम
संघ के तोपदाडा स्थिति कार्यालय में हुई बैठक में तेय किया गया की राज्य कर्मचारियों की प्रमुख माँगो का माँग पत्र पारित किया जाएगा । सातवें वेतन आयोग में हुई वेतन विसगती क़ेड़र रिव्यू प्रमोसन पूर्व समझोतो अनुसार पद जारी करने अनुसूची पाँच को यथावत रखने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी । संगठन में सेवरात कार्मिको को ही प्रमुख पदों पर मनोनयन हो का प्रस्ताव भी पारित किया गया । मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा व महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण तुंगरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज़िला मंत्री मनोज वर्मा कोषाध्यक्ष दीपक मंडोलिया महासंघ ज़िला अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा शिक्षक संघ ज़िला मंत्री विष्णु सिंह राठौड़ महिला इंजनीरिंग कर्मचारी संघ के मंत्री महेंद्र जोशी सुनिता यादव
प्रबोधक संघ ज़िला अध्यक्ष प्रदीप व्यास मंत्री भगत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों करकर्ताओ ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!