ओसवाल समाज की बैठक में पैदल संघ की तैयारियों पर चर्चा

केकड़ी।
ओसवाल समाज की बैठक गुरुवार रात्रि को सब्जी मण्डी स्थित कुशल भवन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी ३० मार्च को केकड़ी से रवाना होने वाले छ:रि पालित पैदल संघ की तैयारियों के बारे में चर्चा कर निर्णय लिए गए। इस मौके पर ज्ञानचन्द सुराणा, गौतमचन्द रूपावत, लालचन्द ताथेड़, अरविन्द नाहटा, नीरज जैन, उदयसिंह धम्माणी, जितेन्द्र सिंघवी, गौतमचन्द बग्गाणी, कुशल चौरडिय़ा, अमित धूपिया, खेमचन्द ताथेड़, राजेन्द्र धूपिया, ज्ञानचन्द बोरदिया सहित अन्य ने सुझाव दिए। महावीर जयंती के दिन विशाल शोभायात्रा, प्रश्नोत्तरी, आशु भाषण, खेलकूद सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में छीतरमल मेड़तवाल, सुरेन्द्र धूपिया, शांतिलाल चौरडिय़ा, लाभचन्द धूपिया, प्रकाशचन्द चीपड़, शांतिलाल ताथेड़, भंवरलाल मेड़तवाल, उमराव मल मेड़तवाल, निहालचन्द मेड़तवाल, सुरेन्द्र चीपड़ सहित अनेक समाजबंधु मौजूद रहे।

साध्वी शुभदर्शना की पावन निश्रा में होंगे कार्यक्रम-
केकड़ी से मालपुरा तक निकलने वाले पैदल यात्रा संघ की प्रेरिका साध्वी शुभदर्शना, साध्वी संकितप्रज्ञा एवं साध्वी स्वस्तिप्रज्ञा का केकड़ी में २५ मार्च को मंगल प्रवेश होगा। महावीर जयंती के दिन २९ मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर से रवाना होगी तथा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी पहुंचेगी। यहां शाम को स्वामी वात्सल्य एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायक मुम्बई के निकेश बरलोटा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। तीस मार्च को सुबह ५ बजे छ:रि पालित पैदल संघ दादाबाड़ी से प्रथम दिवस के पड़ाव स्थल कोटड़ी के लिए प्रस्थान करेगा। यहां दैनिक कार्यक्रमों के साथ ही रात्रि में विशाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इकतीस मार्च को संघ इण्दोली पहुंचेगा। रात्रि में आयोजित भजन संध्या में बालोतरा के सुप्रसिद्ध कलाकार वैभव बाघमार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। एक अप्रेल को भव्य वरघोड़े के साथ संघ का मालपुरा में मंगल प्रवेश होगा। यहां सुबह १० बजे से दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा पढ़ाई जाएगी। जिसमे इन्दौर के सुप्रसिद्ध गायक लवेश बुरड़ शास्त्रीय रागों पर आधारित पूजा एवं भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। अपरान्ह पश्चात संघ माला होगी। दैनिक कार्यक्रमों में सुबह ५ बजे भक्तामर व गुरु इकतीसा पाठ, ५.१५ बजे पदयात्रा आरम्भ, ११.१५ बजे स्नात्र पूजा, दोपहर २ बजे प्रवचन एवं रात्रि में भजन संध्या तथा सांस्कृतिक आयोजन होंगे। रहेंगे आकर्षण का केन्द्र-छ:रि पालित संघ की सम्पूर्ण व्यवस्था राहुल इवेन्ट बड़ौदा के जिम्मे की गई है। मंच संचालन आहोर के दिनेश शर्मा करेंगे। हिम्मतनगर का दिनकर बैण्ड, बीजापुर का बीजापुर बैण्ड, भीनमाल का खडग़वादी ढोल, उज्जैन की मजीरा मण्डली, खामगांव के रंगोली कलाकार एवं डीसा के शहनाई वादक महोत्सव में चार चांद लगाएंगे। पदयात्रियों के रात्रि विश्राम के लिए कोटड़ी में जिनदत्त सुरी नगर एवं इण्दोली में मणिधारी नगर बनाया जाएगा। फोटो केप्शन-केकड़ी में ओसवाल समाज की बैठक में मौजूद समाज के लोग।

error: Content is protected !!