दाधिच बने कमला नेहरू रोगी हितकारिणी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष

केकड़ी।
राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रोगियों की देखरेख व उचित सार-संभाल के लिए गठित कमला नेहरू रोगी हितकारिणी समिति के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें राधेश्याम दाधीच को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। समिति के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष रामकरण चौधरी व सचिव छीतरमल शर्मा को बनाया गया। इस मौके पर आयोजित बैठक के दौरान समिति की दुकानों का किराया बढ़ाने पर विचार करते हुए अप्रैल 2018 से प्रत्येक दुकान का किराया पन्द्रह सौ रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया तथा किराए राशि में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी करने व 3 वर्ष बाद किराए की पुन: समीक्षा करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य एडवोकेट बद्री विशाल दाधीच,राम अवतार डोडिया,पूरणमल कारिहा, ओमप्रकाश बोहरा,भंवर लाल फतेहपुरिया,एडवोकेट मदन गोपाल चौधरी,पार्षद सुरेंद्र जोशी व रामनारायण चौधरी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!