ऋणी सदस्य की दुर्घटना मृत्य पर सहायता का चेक सौंपा

केकड़ी
निकटवर्ती लल्लाई ग्राम सेवा सहकारी समिति लल्लाई के ऋणी सदस्य महावीर जाट नि. लल्लाई की दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात संस्था द्वारा उनकी पत्नी मीरा देवी को 5 लाख ₹ का सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का चेक जीएसएस लल्लाई के अध्यक्ष होनहार सिंह राठौड़ ने सौंपा इस मौके पर उपाध्यक्ष बद्री लाल गुर्जर,समिति कर्मचारी विकास शर्मा,बच्छराज कुम्हार व् गणेश शर्मा,नारायण प्रजापत,बजरंग जाट सहित ग्रामवासी उपस्थित थे|

error: Content is protected !!