भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की एक आवश्यक बैठक संपन्न

अजमेर 16 मार्च भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की एक आवश्यक बैठक आज प्रदेश की ओर से आए संगठन प्रभारी श्री महेश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में
संपन्न हुई बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों के साथ ही आगामी 18 मार्च
को नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन कार्यक्रम क्रियान्विति हेतु
की रचना की गई भाजपा महानगर संगठन प्रभारी श्री महेश चंद्र शर्मा ने बैठक
में कहा कि जगत् पिता ब्रह्मा जी ने सूर्योदय के पश्चात सबसे पहले चैत्र
शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि की रचना रचना प्रारंभ की अतः यह दिवस सृष्टि
का प्रथम दिवस है साथ ही मां दुर्गा के मंगल सुसंगत की स्थापना भी इसी
दिन की जाती है राम राज्याभिषेक दिवस से जुड़े होने के साथ-साथ बहुत सी
धार्मिक सांस्कृतिक परंपराओं से नव संवत्सर जुड़ा है उन्होंने भाजपा तथा
सभी अग्रिम संगठनों वह जनप्रतिनिधियों से कहां है कि वह नव संवत्सर की
प्रातः बेला में इसके स्वागत के लिए की जा रही तैयारियों में जुट जाएं
शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बैठक में कहा कि नववर्ष का स्वागत
रात्रि के अंधकार में करने से ज्यादा बेहतर है कि नए वर्ष सूरज की पहली
किरण का स्वागत करके मनाया जाए नव वर्ष परंपराओं राष्ट्रीयता भारतीयता का
संबोधन करते हुए बुराई से अच्छाई की ओर बढ़ने की प्रेरणा देने वाला दिवस
है बैठक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे हैं 10
मार्च से 17 मार्च तक बूथ समिति वेरिफिकेशन के कार्यों की समीक्षा भी की
गई सभी मंडल अध्यक्षों मैं मंडल प्रभारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार
आगामी 25 मार्च तक शहर जिले के सभी 369 बूथों की बूथ समितियों का
वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा इसी प्रकार आगामी 1 अप्रैल से 6
अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस तक भाजपा द्वारा कमल संदेश अभियान चलाया जाएगा
जिसके तहत सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर भाजपा के झंडे लगाएंगे तथा 6
अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस पर जनसंघ व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ
लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा
भाजपा बूथ निर्माण विभाग के जिला प्रभारी घीसूलाल गढ़वाल ने बताया कि
अजमेर शहर जिले के सभी 65 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र प्रवासी जाकर
वहां बूथ समितियों के सुदृढ़ीकरण एवं जनसंपर्क के कार्यों वह बूथ स्तर
पर होने वाले पार्टी की न्यूनतम सात कार्यक्रमों को क्रियांवित हेतु
क्रियाशील रहेंगे
नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी अजमेर
शहर जिला द्वारा स्थानीय गांधी भवन चौराहे को भव्य सजाकर भारत माता का
पूजन किया जाएगा तथा सूरज की पहली किरण के साथ ही सभी आगंतुकों के तिलक
लगाकर नीम की कोपल एवं मिश्री का प्रसाद वितरण किया जाएगा भाजपा जिला
अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि भाजपा के सभी मोर्चे वह मंडल भी अलग-अलग
निर्धारित चौराहों पर नव संवत्सर का अभिनंदन वंदन करेंगे गांधी भवन
चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जिला
पदाधिकारी पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व निकाय अध्यक्ष पूर्व
पार्षद गण तथा पार्टी के सभी विभाग प्रकल्प तथा प्रकोष्ठ से जुड़े
पदाधिकारी एवं सामाजिक व सेवा क्षेत्र में अग्रणी संगठनों से जुड़े लोग
भी इस अवसर पर गांधी भवन चौराहे पर एकत्र हो नव वर्ष का अभिनंदन करेंगे
नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम हेतु भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल तथा तिलक
सिंह रावत,रविन्द्र जसोरिया को प्रभारी बनाया गया है आज ही बैठक में
महापौर धर्मेंद्र गहलोत पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन जिला महामंत्री
रमेश सोनी जिला उपाध्यक्ष एवं मंडलों के संगठन प्रभारी घीसूलाल गढ़वाल
सतीश बंसल तिलक रावत जिला मंत्री नरपत सिंह कच्छावा राजेश भाटी मंडल
अध्यक्ष सोहन शर्मा राजेश शर्मा राजकुमार लालवानी बलराज कसावा मुकेश
खींची योगेश शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे बैठक में तय किया गया
कि आगामी 21 मार्च से 31 मार्च तक भाजपा आईटी विभाग के साथ मिलकर भाजपा
सभी मंडलों के अंदर लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें
मंडलों में बूथ स्तर तक गठित आईटी विभाग के कार्यकर्ता अपनी सक्रिय
भूमिका का निर्वहन करेंगे

error: Content is protected !!