अजमेर शहर में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना हेतु एमओयू सम्पन्न

अजमेर शहर में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना हेतु आरईआईएल एवं स्मार्ट अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिअेड के मध्य एमओयू सम्पन्न
अजमेर, 16 मार्च। अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजस्थान के चारों स्मार्ट शहरों जयपुर, अजमेर, कोटा एवं उदयपुर में भारत सरकार के लोक उद्यम मिनी रत्न राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्टूमेन्टेशन लिमिटेड (आरईआईएल) को सौर ऊर्जा के उपयोग से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना हेतु नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
अजमेर शहर में विभिन्न सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के उपयोग द्वारा बिजली की बचत हेतु आज शुक्रवार को जयुपर में आरईआईएल एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) सम्पन्न हुआ। जिस पर आरईआईएल की ओर से श्री मुकेश माथुर महाप्रबंधक एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से श्री अनिल विजयवर्गीय मुख्य अभियंता ने हस्ताक्षर किए। इस अवर पर प्रोजेक्ट के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल जैन, अधीशाषी अभियंता श्री रमेश माथुर एवं एसीपी श्री हरिश चावला उपस्थित थे।

समर्थन मूल्य पर सरसों/चना खरीद होगी
अजमेर, 16 मार्च। अजमेर जिले में नेफैड के लिए राजफैड द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से क्रय केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर सरसों/चना खरीद वर्ष 2018-19 की जाएगी।
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ने बताया कि यह क्रय केन्द्र अजमेर कॉपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड अजमेर (खरीद केन्द्र अजमेर), दी अजमेर कॉपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड (खरीद केन्द्र पीसांगन), किशनगढ़ केवीएसएस लिमिटेड किशनगढ़, सरवाड़ केवीएसएस लिमिटेड सरवाड़ तथा नसीराबाद कॉपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड नसीराबाद तय किए गए है। इन केन्द्रों के लिए अस्थाई हैंडलिंग एवं परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति हेतु निविदाएं निर्धारित पत्र में आमंत्रित की गई है। निविदा फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर पच्चीस हजार रूपए धरोहर राशि 500 रूपए निविदा शुल्क 100 रूपए नोमिनल सदस्यता का डीडी/बैंकर चैक संबंधित समिति के पक्ष में तकनीकी बिड के साथ लगाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि निविदा फॉर्म में दी गई शर्तों एवं निर्देशों के अनुसार निविदा फॉर्म में वर्णित दस्तावेज लगाना आवश्यक होगा। डिमाण्ड ड्राफ्ट/बैंकर पे आर्डर की पुष्टि हेतु स्केन प्रति तकनीकी निविदा के साथ अपलोड की जानी होगी। यदि तकनीकी निविदा के साथ निर्धारित धरोहर राशि प्राप्त नहीं होगी तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-निविदादाताओं को ई -निविदा में भाग लेने हेतु डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने होंगे। प्रत्येक निविदादाताओं को निविदा भरने हेतु प्रोसेसिंग फीस रूपए 1000 रूपए का डिमाण्ड ड्राफ्ट एमडीआरआईएसएल पैबल एट जयपुर के नाम से संलग्न करना होगा एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट की पुष्टि हेतु स्केन प्रति भी तकनीकी निविदा के साथ अपलोड की जानी होगी। निविदादाता द्वारा अपनी निविदा टू बिड प्रणाली के अन्तर्गत क्रमशः तकनीकी एवं वित्तीय बिड पृथक-पृथक राजस्थान सरकार की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईपीआरओसी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर निर्धारित दिनांक एवं समय अनुसार समस्त दस्तावेजो सहित अपलोड करने होंगे।
निविदा से संबंधित विवरण एवं दिशा निर्देश राजफैड की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट राजफैड डॉट जीओवी डॉट इन एवं डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसपीपीपी डॉट राज डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। पूर्ण रूप से भरी हुई निविदाएं 26 मार्च 2018 को दोपहर एक बजे तक ही ऑनलाइन स्वीकार की जाएगी। पोर्टल पर प्राप्त निविदाएं सहकार भवन अजमेर में उसी दिन उपस्थित निविदा दाताओं के समक्ष दोपहर 2 बजे टेण्डर कमेटी द्वारा खोली जाएगी। सफल निविदादाता को 48 घण्टे के अन्दर धरोहर राशि के अतिरिक्त अमानत राशि के रूप में 2 लाख रूपए का डीडी समिति के पक्ष में और देना होगा। प्रत्येक क्रय विक्रय सहकारी समिति के लिए पृथक-पृथक निविदा देनी होगी। किसी भी निविदा को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार टेण्डर कमेटी को होगा।

error: Content is protected !!