विक्रम एवं बाल मेला भव्य रूप से मनाया जायेगा

अजमेर दिनांक 16.03.2018। नगर निगम कल दिनांक 17 मार्च 2018 वार शनिवार को नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित विक्रम एवं बाल मेला भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस मेले का आयोजन स्थानीय रिजनल कॉलेज तिराहे पर बनी चौपाटी पर सांय 05.00 बजे से किया जायेगा। जिसमें शहर के नन्हें मुन्हें बच्चों के लिए निषुल्क ऊट संवारी, घोडा संवारी, व खाद्य सामग्री के रूप में पोपकॉर्न आईसक्रीम गुडिया के बाल व गुब्बारों का वितरण कुपन के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम में शहर के सेवानिवृत डॉक्टर, साहित्यकार, सेवानिवृत आई.ए.एस. 70 वर्ष से अधिक के अधिवक्ता सैना के मैडल प्राप्तकर्ता एवम् शहिदों के परिवारजनों का सम्मान निगम द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य बनाये जाने हेतु निम्न कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें कपून कमेटी, प्रचार कमेटी, स्थान कमेटी, स्थान झांकी कमेटी, सांस्कृतिक झांकी की कमेटी गठित की गई है। मेले में विभिन्न झांकियों का चित्रण षिवम सिनियर सैकण्डरी स्कूल, मीनू मनोविकास मन्दिर, प्रजापति ब्रह्मा कुमारी संस्थान, ब्लोसम सैकण्डरी स्कूल व अन्य संस्थाओं द्वारा किया जायेगा, साथ ही कच्ची घोडी, कठपुतली नृत्य व मैजिक शो एवम् भव्य आतिषबाजी का आयोजन भी निगम द्वारा कराया जायेगा। मेले में दीप यज्ञ व हवन का भी आयोजन किया जायेगा जिसका शहरवासी उपस्थित होकर लाभ ले सकेंगे। बच्चों के प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें सही प्रष्न के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। मेले में प्रेमप्रकाष आश्रम के सन्त श्री ओम सांई, चित्रकूट धाम के पाठक जी महाराज, नरसिंह मन्दिर के श्री श्याम शरण देवाचार्य व साथ ही श्री श्रवणानन्द जी महाराज का आर्षिवाद प्राप्त होगा। उक्त मेले में षिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिता भदेल, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री षिवषंकर हेडा व अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे। मेले में जिलाधीष महोदय श्री गौरव गोयल, डी.आर.एम. श्री पुनित चांवला, आई.जी.पुलिस मालिनी अग्रवाल, व अन्य प्रषासनिक अधिकारी भी मौजूद हांेगें। मेले में शहर के 15 वर्ष तक की आयु के प्रतिभावान कलाकार बच्चों का चयन कर नृत्य व गीत की प्रस्तुती भी की जायेगी। इसके साथ ही मेले में सम्मिलित होने वाले नागरिकों हेतु रियायती दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। जिसका लुफ्त नागरिकगण उठा सकेंगे, साथ ही एक विषाल दोपहिया रैली का आयोजन सांय 04.00 बजे मेला स्थल से किया जायेगा। आज मेले से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने हेतु उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद श्री रमेष सोनी, श्री महेन्द्र जादम, व अन्य पार्षद व अधिकारी मेला स्थल पर पहंच कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। उपायुक्त नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!