सवा दो करोड़ की जलप्रदाय योजना का शुभारम्भ

अजमेर, 17 मार्च। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का माकड़वाली गांव भी अब घर-घर जलापूर्ति से जोड़ दिया जाएगा। माकड़वाली गांव में प्रत्येक घर को सीधा कनेक्शन और बीसलपुर के पानी की जलापूर्ति संभव होगी। सवा दो करोड़ की योजना से आजादी के बाद पहली बार यहां घर-घर जलापूर्ति संभव हो पा रही है। योजना से हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज माकड़वाली में आजादी के बाद से प्रतीक्षित जलप्रदाय योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में श्री देवनानी ने कहा कि माकड़वाली क्षेत्र में लम्बे समय से घर-घर पेयजल कनेक्शन की आवश्यकता थी। चुनाव प्रचार के दौरान हमने क्षेत्र के ग्रामीणों से वादा किया था कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा। लम्बे समय से प्रयासों के बाद अब हमे सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को लम्बे समय से उपेक्षित रखा गया था लेकिन हमने समस्याओं को समझा और इसे हल करने के लिए जीतोड़ मेहनत की।
श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि हमारे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो। यह अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का आखिरी ऎसा गांव है जिसे घर-घर जलापूर्ति योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि माकड़वाली को विकसित करने में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। यहां करीब 7 करोड़ की लागत से विवेकानन्द मॉडल स्कूल तथा करोड़ों रूपए की लागत से सड़क, चिकित्सा एवं अन्य योजनाएं लागू की गई है। आने वाले दिनों में माकड़वाली अजमेर शहर के सैटेलाइट क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार ने सैंकड़ों करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए हैं। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी एक हजार करोड़ से अधिक के कार्य हुए है। आने वाले कुछ महिनों में सैंकड़ों करोड़ रूपए के नए कार्य करवाए जाएंगे।
जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए हैं। महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण गौरव पथ, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना एवं ऎसी ही अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित किया गया है।
कार्यक्रम को श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, ओमप्रकाश भड़ाना एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, गांव के पंच प्रधान एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। इससे पूर्व गांव में श्री देवनानी एवं अन्य अतिथियों का राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया।

सड़क का लोकार्पण
शिक्षा पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज वार्ड 3 स्थित न्यू गीता कॉलोनी में विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री ज्ञानसारस्वत सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!