548 दिव्यांगों को उपकरण वितरित

अजमेर, 22 मार्च। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के अन्तर्गत दो दिनों में 548 दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण वितरित किए गए।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव श्री सुरेश मेहरा ने बताया कि गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अरूण गर्ग एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबू सूफियान चौहान ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित कर उनका प्रोत्साहन किया। इन दो दिनों में 42 कृत्रिम पैर, 98 कैलिपर्स, 89 बैसाखियां, 102 ट्रायसाईकल, 75 व्हील चेयर, 66 श्रवण यंत्र, 10 कृत्रिम हाथ, 66 स्टीक आदि उपकरण वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अजमेर, नसीराबाद, पुष्कर एवं किशनगढ़ के समस्त क्षेत्रों के चिन्हित दिव्यांगों को उपकरण दिए जाएंगे। इन क्षेत्रों में चिन्हिकरण से वंचित भी मौके पर अपना चयन करवा सकते है। अजमेर सूचना केन्द्र के प्रदर्शनी हाल में वर्कशाप में कृत्रिम हाथ भी लगवाये जा रहे है। इस दिन मध्यान्ह 12 बजे 25 दृष्टि बाधित व्यक्तियों को ब्लाइन्ड स्टीक का वितरण भी किया जाएगा। जयपुर टीम के श्री सतीश सेन के नेतृत्व में वर्कशाप में सराहनीय कार्य किया।

पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित
अजमेर, 22 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले में सोनोग्राफी मशीनों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में नवीनीकरण, मशीन स्थानान्तरण तथा क्रय करने के दो-दो प्रकरणों पर विचार विमर्श कर नियमानुसार निस्तारित किया गया।
इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, उप निदेशक डॉ. वंदना चौधरी, डॉ. अजय सिंह राठौड़, डॉ. नीता यादव एवं समन्वयक श्री ओमप्रकाश टेपण उपस्थित थे।

जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 22 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले के औद्योगिक विकास पर चर्चा की गई।
श्री शर्मा ने कहा कि रीको के स्थानीय प्रबंधक एवं औद्योगिक क्षेत्र एसोएिशन आपसी समन्वय के साथ डम्पिंग यार्ड के लिए जगह का चिन्हिकरण करेंगे। इसी प्रकार पीपलाज एवं काना खेड़ा के औद्योगिक क्षेत्रो में प्रदूषण कम करने के लिए सड़के बनाने पर चर्चा की गई। ब्यावर के खनि अभियंता एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको क्षेत्र का मौका मुआयना करेंगे। तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर डीएमएफटी योजना के प्रावधानों के अनुसार सड़के बनाने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पर्वतपुरा क्षेत्र में वाणिज्यक परियोजनार्थ आरक्षित भूमि पर से अतिक्रमण शीघ्र हटाने के निर्देश प्रदान किए। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमणों के संबंध में उपखण्ड अधिकारी के द्वारा मौका जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से समस्त औद्योगिक संघों एवं एसोसिएशनों को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए पर्याप्त जन सहयोग प्राप्त किया जाएगा। यह सहयोग धनराशि, मशीनरी, सामग्री एवं श्रमदान के रूप में प्रदान किया जा सकता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूुियान चौहान, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री अशोक कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के नोडल अधिकारी श्री शरद गेमावत, लघू उद्योग भारती के श्री महेन्द्र पाटनी एवं दीपक शर्मा, उद्योगपति श्री सुगनचंद एवं आशुतोष सिंघल सहित अधिकारी एवं उद्योगपति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!