ब्यावर : 11 से 15 नवम्बर तक निषेधाज्ञा प्रभावी

ब्यावर। एसडीएम ब्यावर इन्द्रजीत सिंह (आईएएस) ने दीपावली पर्व को मध्यनजर रखते हुए जन व धन की सुरक्षा तथा कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत 11 नवम्बर की प्रातः 6 बजे से 15 नवम्बर की रात्रि 10 बजे तक की अवधि हेतु निषेधात्मक आदेश ज़ारी किया है। आदेश की अवहेलना भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अपराध माना जाएगा। एसडीएम ने पुलिस प्रशासन, संबंधित थानाधिकारी तथा आयुक्त नगर परिषद, तहसीलदार आदि कानून व व्यवस्था से जुडे़ अधिकारियों को आदेश की प्रति देेते हुए सार्वजनिक हित में ज़़ारी इस आदेश की पालनार्थ समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
एसडीएम ने निषेधाज्ञा में बताया कि दीपावली पर्व को मध्यनज़र रखते हुए ब्यावर शहर के नगरपरिषद क्षेत्रा एवं पैराफैरी क्षेत्रा में विस्फोटक पदार्थाे जैसे राकेट, चिड़िया, हवाई जहाज पटाखें, सूतली बम्ब, दीवार पर फैंककर चलाने वाले पटाखों पर पाबन्दी रहेगी। उपखण्ड ब्यावर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 11 नवम्बर की प्रातः 6 बजे से 15 नवम्बर की रात्रि 10 बजे तक कोईभी व्यक्ति ऐसे विस्फोटक पदार्थ राकेट, चिड़िया, हवाई जहाज, हवाई पटाखें, सिटी पटाखें, सूतली बम्ब, दीवार बम्ब चलाने वाले पटाखें का प्रयोग नहीं करेगा और न ही अन्य किसी को ऐसा करने केलिए बाध्य करेगा। शहर के मुख्य बाजारों एवं मार्गाे पर उक्त अवधि में विस्फोटक पदार्थाे का प्रयोग सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक किये जाने पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है।

पंचायतराज जनप्रतिनिधियों की जवाजा में आमुखीकरण कार्यशाला
ब्यावर। पंचायत राज जनप्रतिनिधियों के लिए शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार जवाजा में प्रातः 10 बजे से आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा के सभी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य भाग लेंगे। कार्यशाला में मुख्यअतिथि क्षेत्राीय विधायक शंकर सिंह रावत होंगे तथा अध्यक्षता जवाजा प्रधान किशन महाराज करेंगे। ब्लॉक सीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार के अनुसार जवाजा ब्लॉक स्तरीय इस आमुखीकरण कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों एवं पंचायत समिति स्तर पर कार्यरत अधिकारियों द्वारा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी पंचायतराज के जनप्रतिनिधियों को प्रदान की जाएगी। बीसीएमओं डॉ0 परिहार ने क्षेत्रा के पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों सहित तमाम सरपंचगण महानुभावों से अनुरोध किया है कि जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित किये जा रहे इस ं आमुखीकरण कार्यशाला आयोजन में शिरकत करें एवं विभागीय कार्यक्रमों / योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त करें ताकि जनप्रतिनधियांे के सहयोग से इन विभागीय कार्यक्रमों व गतिविधियों से दूर-दराज के जरूरतमंद लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित कर उन्हें समुचित राहत पहुंचायी जासकें।

रखरखाव हेतु शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई बाधित
ब्यावर।विद्युत निगम द्वारा दीपावली पूर्व विद्युत लाइनों के किये जारहे आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य हेतु आज शुक्रवार को 11 के0वी0 सूरजपोल फीडर ब्यावर से संबंधित क्षेत्रों में प्रातः साढ़े 9 से दोपहर डेढ बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। सीएसडी-प्रथम के सहायक अभियन्ता जी0एस0मीणा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आदर्शनगर, अग्रसैन कॉलोनी, गायत्राीनगर, देलवाड़ा रोड़, सूरजपोल गेट बाहर, विजयनगर रोड़, पारस कॉलोनी, बसन्त कॉलोनी, पुराना मसूदारोड़़ एवं आसपास का क्षेत्रा सम्मिलित है।

error: Content is protected !!