केकडी के 135 वकील अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे

केकड़ी
प्रदेश भर के वकीलों की शीर्षस्थ संस्था बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव दिनांक 28 मार्च 2018 को होंगे। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक ने बताया कि बार एसोसिएशन केकड़ी में कुल वकील 136 पंजीकृत हैं जिनमें से एक वकील के निधन हो जाने के फलस्वरूप 135 वकील अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान केकड़ी बार एसोसिएशन के सभागार में प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा।सहायक निर्वाचन अधिकारी दशरथसिंह कांदलोत ने बताया कि दिनांक 28 मार्च 2018 को केकड़ी स्थित सभी अदालतों में कार्य स्थगित रहेगा। प्रदेश में बार कौंसिल के लिए 25 सदस्यों का चुनाव होना है जिस हेतु प्रदेश भर के 159 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मतदान के लिए मतदाता को पेन से प्रथम वरियता अनुसार अंक देने होंगे इस प्रकार एक मतदाता को 25 वरियता भरनी होगी।
निर्वाचन अधिकारी पारीक ने सभी सदस्यों से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की है।

error: Content is protected !!