गरीब रथ एक्सप्रेस में चढते समय दो जख्मी, एक की मौत

आज दिनांक 26.3.2018 को शाम 16.30 बजे गाड़ी संख्या 12215 गरीब रथ एक्सप्रेस जो कि दिल्ली सरायरोला से चलकर बांद्रा टर्मिनस जा रही थी के अजमेर पहुँचने पर इस गाड़ी में एक अप्रिय घटना हुई ।
जिसके सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने बताया की गरीब रथ एक्सप्रेस के अजमेर स्टेशन पहुंचने पर सुचना मिली की 2 यात्री जिनके नाम नाजिम तथा हंसराज है और जिनकी दोनों की उम्र 54 वर्ष है, वे इस गाड़ी के कोच संख्या जी -14 में चढ़ते समय घायल हुए है । जिसमे यात्री जिनका नाम नाजिम है वे बेहोश हुए है तथा हसराज को मामूली चोट आई है, यह सुचना मिलते ही रेलवे के स्थानीय आला अधिकारी तुरंत घटना स्थल पहुंचे और घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा जांच के बाद श्री निजाम को मृत घोषित किया गया जबकि श्री हंसराज का प्राथमिक उपचार किया गया। रेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अतुल श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला अजमेर-चित्तोडगढ़ खंड के विदुतिकरण के निरीक्षण से तुरंत अजमेर स्टेशन पहुंचे और अधिकारिओं से घंटना की जानकारी ली। जिस कोच में यह घटना हुई उसे हटाकर नया कोच लगाया गया तत्पश्चात शाम 7:35 बजे गाड़ी को पुनः अजमेर से रवाना किया गया इस गाड़ी में 2 पॉवर कार सहित कुल 20 कोच थे। चूँकि अभी घटना का वास्तविक कारण का पता नहीं चल पा रहा है अतः इस घटना की रेल प्रशासन द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी, जबकि मृत्यु का वास्तविक कारण पता करने हेतु श्री नाजिम के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है

error: Content is protected !!