नाचते -गाते-झूमते निकली मशाल दौड़

अजमेर, 26 मार्च। पूरे अजमेर शहर ने सोमवार सांयकाल अपने पलक पावड़े बिछाकर राजस्थान दिवस समारोह की संभागीय मशाल दौड़ को ऎतिहासिक बना दिया। संभाग स्तरीय मशाल दौड़ के दौरान शहर के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। नगरवासियों ने मशाल दौड़ के रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मशाल दौड़ में लोक कलाकार अपनी ही धून में नाचते गाते चल रहे थे। वहीं विभिन्न बैण्ड वादक अपने कौमी तरानों के साथ स्वर लहरियां बिखेर रहे थे।
मशाल दौड़ के माध्यम से राजस्थान की ऎतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक छटा सेे अजमेर शहर सराबोर हो गया। संभाग के सब जिलों ने एक रंग होकर संभागीय मशाल का निर्माण किया। सोमवार सायं संभागीय मशाल दौड़ का जो अजमेर जिले की राजकीय संग्रहालय से, भीलवाड़ा जिले की गांधी भवन से, नागौर जिले की चौपाटी से तथा टोंक जिले की मशाल दौड़ पुलिस लाइन चौराहा से शुरू हुई। चारों दिशाओं के सभी रास्तों पर विभिन्न संगठनों स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक एसोसिएशन, नागरिक जनप्रतिनिधियों ने मशाल का अभूतपूर्व स्वागत व अभिनंदन किया तथा पूरी सड़के गुलाब के फूलों से आच्छादित हो गयी। नया बाजार व्यापारिक संघ, सिटीजन कौंसिल तथा प्राईवेट मोटर ऑनर एसोशियेशन ने इस दौड़ में विशेष सहयोग दिया। मशाल ठीक साढ़े पांच बजे शुरू हुई यह मशाल दौड़ भारत माता की जय व जय-जय राजस्थान के नारों से गूंज उठी।
अजमेर जिले की मशाल राजकीय संग्रहालय से आरंभ हुयी। मशाल को नगर निगम के महापोर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने प्रज्ज्वलित किया। नागौर जिले की मशाल को सिटीजन्स कॉसिंल के महासचिव श्री दीनबन्धू चौधरी तथा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने रवाना किया। भीलवाड़ा जिले की मशाल को महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। टौंक जिले की मशाल को अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने हरी झण्डी ने दिखायी।
अजमेर के सुप्रसिद्ध बैण्ड जितेन्द्र बैण्ड, प्रसिद्ध राजस्थान बैण्ड, सम्राट बैण्ड, राहुल बैण्ड, कृष्णा बैण्ड, हीरा बैण्ड, हीना बैण्ड, संतोष बैण्ड, जय अम्बे बैण्ड, भारत बैण्ड, विनायक बैण्ड एवं पुलिस बैण्ड ने अपनी सेवाओं से पूरे संभाग में अपनी छाप छोड़ दी। पूरे पटेल मैदान के चारों द्वार पर चारों जिलों से आए कलाकारों के जत्थे ने जिस उत्साह और उमंग के साथ अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए व देखते ही बनता था। मशाल में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों तथा सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों, हाडी़ रानी बटालियन, राजस्थान पुलिस के जवानों एवं राजस्थान स्पोटर्स कौंसिल अकादमी के एथेलेटिक्स ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
सायंकाल 6.15 बजे चारों जिलों की मशाल को लेकर संबंधित जिलों से आयी मशाल ने एक साथ पटेल मैदान में प्रवेश किया तो पूरे माहौल को राजस्थानमयी बना दिया। रंग बिरंगी पोशाक पहने हाथ में डांडिया और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ जिस जोश के साथ उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया शहर के उपस्थित नागरिकों ने इसे अभूतपूर्व बताया। इस अवसर पर कच्ची घोड़ी नृत्य लोक कलाकारों द्वारा अद्भुद प्रदर्शन कर लोगों को अभिभूत कर दिया। रंगारंग लोक सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने कलाकारों, नागरिकों से अटे पड़े पटेल मैदान में चारों जिलों से आयी मशालों को अजमेर संभाग की मशाल का रूप दिया। उन्होंने संभागीय मशाल दौड़ को सफल और ऎतिहासिक बनाने के लिए इसमें सहयोग देने वालों का सम्मान किया। उन्होंने सर्वप्रथम खेल जगत के अर्जुन अवार्ड से सम्मानित श्री सुरेन्द्र कटारिया, टेबल टेनिस के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अनुक्रम जैन, बॉस्केटबॉल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री कामरान खान, मेड़ता के उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा, भीलवाड़ा के जहाजपुर के उपखण्ड अधिकारी श्री करतार सिंह, खेल अधिकारी श्री ओमप्रकाश बारिया, टोंक से खेल अधिकारी श्री राजकुमार छाबड़ा, खो-खो कोच श्री मुकेश प्रजापत, सीआरपीएफ के अधिकारी तथा शहर के ग्यारह बैण्ड व राजस्थान पुलिस के मास्टर साहब को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संभागीय आयुक्त ने सिटीजन कौंसिल के प्रतिनिधि, ऑटो यूनियन अध्यक्ष श्री करण सिंह, प्राईवेट बस एसोसिएशन के श्री नवीन सोगानी, जीव सेवा समिति के श्री जगदीश बछानी, अजमेर डेयरी सहित समस्त सहयोग देने वाले अधिकारियों को तथा विभिन्न कलाकार दलों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर नागौर के कैलाश निमावत के दल ने कच्छी घोड़ी, फाग एवं घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। भीलवाड़ा के रमेश बुलिया के दल ने माण्डल की प्रसिद्ध गैर से रूबरू कराया। इसी प्रकार पीसांगन के श्री धन्नालाल कुमावत ने भी प्रसिद्ध गैर नृत्य के माध्यम से सबका मन मोह लिया।
पटेल मैदान में आयोजित समारोह का संचालन जन सम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर टोड़ाराय सिंह प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री अशोक कुमार, टोंक जिले के प्रतिनिधि श्री रणवीर सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह उपस्थित थे।


ब्यावर दुखातिंका की जांच रिपोर्ट सौंपी राज्य सरकार को

अजमेर, 26 मार्च। ब्यावर दुखातिंका की प्रशासनिक जांच के संबंध में नियुक्त जांच अधिकारी राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास ने अपनी 227 पृष्ठीय जांच रिपोर्ट सोमवार को राज्य सरकार को सौंपी। यह जानकारी राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री सुरेश सिंधी ने दी।

जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण समारोह 28 को
अजमेर 26 मार्च । सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 28 मार्च को सायं 4 बजे जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण समारोह एवं विद्यालय विकास कार्यों का लोकार्पण होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी होंगे। समारोह की अध्यक्षता संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत होंगे।

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक 27 को
अजमेर, 26 मार्च। बड़ौदा स्वरोजगार संस्था की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 27 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आरसेटी निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने दी।

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को
अजमेर, 26 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार 27 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जिले में बैकिंग क्षेत्र में विकास पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी मार्गदर्शी बैंक अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने दी।

error: Content is protected !!