31 मार्च को मनाया जायेगा हनुमान जयंती जन्मोत्सव

आज दिनांक 27-03-2018 को प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लॉक टावर मदार गेट अजमेर पर हनुमान जयंती जन्मोत्सव को धूम धाम से मानाने के लिए एक बैठक आयोजित करी गयी। सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में आयोजित बैठक में हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करी गयी। जो की निम्न प्रकार है।
दिनांक 30 मार्च शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे श्री बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक किया जायेगा। मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम ने बताया की वर्ष में सिर्फ 1 ही दिन ऐसा आता है जब सभी भक्तों को अपने हाथों से श्री बालाजी महाराज को पंचामृत अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
दिनांक 31 मार्च शनिवार को पुरे दिन श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करे जायेंगे। जिसमे मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के द्वारा दोपहर 12 बजे पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन कर 21 ढोल से जन्म आरती करी जाएगी। इसके बाद भगवन के 101 पौंड का केक काटकर 56 भोग लगाया जायेगा। और प्रसाद वितरित किया जायेगा। इसके पश्चात् दोपहर 12:30 से कहार समाज अजमेर की ओर से एक विशाल आम भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में सांय 7:15 बजे श्री बालाजी महाराज की महाआरती करी जाएगी। और रात्रि 8:30 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। जिसमे जयपुर के ओम अरोड़ा, अजमेर के विमल गर्ग तथा अजमेर के संजय परिहार बालाजी महाराज के भजनो की प्रस्तुति देंगे।
सभी कार्यक्रमों में सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर , कहार समाज अजमेर, गोरधन खण्डेवाल, खंडेलवाल परिवार, आदि का सहयोग रहेगा।

मनीष गोयल (अध्यक्ष), देवेन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष)
9928086468, 9414003858
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर।

error: Content is protected !!