जायरीन की मौत पर परिजनों को सहायता राशि दिलवाने की मांग

गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
जायरीन की मौत पर परिजनों को मुआवजा ओर सहायता राशि दिलवाने की मांग रखी गई

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना 806 वें उर्स में रेल के डिब्बे में करंट आने से होने वाली जायरीन की मौत ओर प्रशासनिक बदइन्तजामियो से हुई मौतों पर परिजनों को मुआवजा ओर सहायता राशि दिलवाने की मांग रखी गई ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 806 वा अंतरर्राष्ट्रीय उर्स चल रहा है। इस मोके पर देश विदेश से लाखो की तादाद में जायरीन दरगाह जियारत करने अजमेर आते हैं। यह बड़ा ही दुखद है की कल शाम सोमवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सरायरोहिल्ला से बांद्रा तक जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में करंट फ़ैल गया ।जिससे मुंबई से जियारत करने आये 55 साल के नाजिम पावस्कर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक दूसरा मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हो गया । गनीमत रही की इसकी चपेट में और यात्री नहीं आये वरना हादसा बड़ा रूप ले सकता था। यह हादसा कही ना कही रेल विभाग की लापरवाही को सामने लाता है जिसका खामियाजा जायरीन नाजिम पावस्कर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। इस हादसे के बाद मृतक नाजिम के परिजन गहरे सदमे में हैं जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। इतना ही नहीं पूरी उर्स के दौरान प्रशासन के बदइन्तजामात के चलते पांच और जायरीनो की मौत हो चुकी है फिर भी प्रशासन इससे बेपरवाह है।
गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी ने जिला प्रशासन से मांग रखी है की उर्स के दौरान हुई जायरीनों की मौत के लिए उनके परिजनों को राज्य सरकार से मुआवजा जल्द से जल्द मिलना चाहिए। साथ ही गुज़ारिश की है कि आइंदा एसा मसला पेश न आय इसके पुख्ता इंतजाम किये जाए व हादसो के लिए जिम्मेदार लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाए ज्ञापन देने वालों में नूर मोहम्मद. राकेश शर्मा . भारती क्षीवासतव .रीयाज अहमद मंसूरी. विमला मैसी .निरमला शर्मा. पूर्व पाषंद मोहम्मद शाकिर , पूर्व पाषंद दिलीपसिंह राठौड़ .सरदार भजन .तरुण अग्रवाल. यामिन खान .नवरत्न सोनी. एडवोकेट इजजत खान. राजवीर सिंह मझेवला .मनोज कुमार.सैयद शाकिर अली चिश्ती .सैयद बब्बर अली .डॉ.मसूद अली. डा़ तहरीन खान अन्य लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!