विष्व रंगमंच दिवस का आयोजन

कला अंकुर रंगमंडल के तत्वावधान में 27 मार्च को विष्व रंगमंच दिवस अकादमी प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ काव्या, प्रगति व साथियों के द्वारा सरस्वती वन्दना से हुआ। कल्पना शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सब को रंगमंच दिवस के लिए बधाई दी। रंगमंडल के निर्देषक श्याम माथुर ने विष्व रंगमंच दिवस के विषय में बताते हुए रंगकर्म के महत्व पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम में रंगमंडल के कलाकारों भामिनी, ऋषभ, नूपुर, निखील, अरहद, सौरभ, पियूष, आकृति, काव्या, नवीन, नमन व सविता आदि ने नाट्य में नवरसों से परिचित करवाया तथा पिछले नाटकों के कुछ महत्वपूर्ण दृष्यों का पुनर्मंचन किया। अन्त में संस्था के महासचिव गोपाल खन्ना ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर संस्था के सह संरक्षक अनिल जैन, अध्यक्ष माधवी स्टीफन, रवि शर्मा, अवध विहारी पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, निषा जालोरी, विनीता चौहान, ध्रुव नारायण माथुर, राजीव शर्मा, लता शर्मा व सोनू माथुर आदि उपस्थित थे।

रवि शर्मा
स्ंायोजक

error: Content is protected !!