सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य

अजमेर नगर निगम के अधिकारियों और कुछ जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से न्यू कैवेंडसपुरा मदार गेट पर नंदलाल नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। पूर्व में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से अपनी दुकान के आगे सड़क छेत्र की लगभग 18 गुना 10 फ़ीट भूमि को स्ट्रिप ऑफ लेंड( खाँचा भूमि) के तहत आवंटित करा कर दुकान का निर्माण करा लिया तथा उसमें अवैध रूप से तहखाना भी बना लिया इस अवैध निर्माण कार्य के लिए उस व्यक्ति ने निर्माण कार्य से पूर्व सड़क पर लगे टेलीफोन के पोल को लगभग 8 फ़ीट दूर खिसका दिया तथा वहां लगे हेण्डपम्प को भी ढक दिया जिसकी शिकायत मैंने 8 मार्च को जिला कलेक्टर महोदय अजमेर तथा 15 मार्च को आयुक्त नगर निगम अजमेर को कर नियमविरुद्ध तरीके से आवंटित जमीन का आवंटन निरस्त करने तथा अवैध रूप से निर्मित दुकान और तहखाने को ध्वस्त करने की मांग की थी जिस पर कार्यवाही भी चल रही है, परंतु अवैध निर्माणकर्ता की नगरनिगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलीभगत का आलम यह है कि शिकायत करने के बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी रहा और आज अवकाश का फायदा उठाकर अपनी दुकान के आगे वाले छेत्र में बरसों से बनी हुई सरकारी नाली को लगभग 4 फ़ीट आगे बढ़कर सड़क पर खुदाई की जा रही है जिससे वो आगे वाले छेत्र में भी अपनी दुकान को 4 फ़ीट आगे ले आएगा।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नगर निगम अजमेर में कुछ अधिकारियों, कुछ जनप्रतिनिधियों और भूमाफियाओं का एक समूह बना हुआ है जो अवैध निर्माण करने वालों और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को शह देता है और इन सब की मिलीभगत से ही शहर मैं अवैध निर्माण कार्य और व्यावसायिक काम्प्लेक्स के निर्माण हो रहे हैं।
मैंने आज सुबह नगर निगम के अधिकारियों को फ़ोन करके सड़क पर कब्जा किये जाने के उद्देश्य से पुरानी नाली को 4 फ़ीट आगे शिफ्ट किये जाने के लिए सड़क पर की जा रही खुदाई की शिकायत कर दी है, अब देखना यह है कि कोई कार्यवाही होती है या मिलीभगत का खेल चलता रहेगा।

शैलेन्द्र अग्रवाल “पूर्व पार्षद”, जिला मुख्य संगठक, कांग्रेस सेवादल, अजमेर

error: Content is protected !!