5 हजार स्कूलों में स्थापित होगी कम्प्यूटर लैब

रा. बा.मा. विद्यालय लोहाखान में 34 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण
स्कूल उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत, क्षेत्रवासियों ने किया अभिनंदन

अजमेर, 7 अप्रेल। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर तकनीक के इस युग में अग्रणी रखने के लिए राजस्थान के 5 हजार स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित की जाएगी। शीघ्र ही प्रदेश स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में देश में नम्बर एक पर होगा। प्रदेश के सरकारी स्कूल अब निजी विद्यालयों के बजाय अभिभावकों की पहली पसंद बनने लगे हैं।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री देवनानी ने आज राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय लोहाखान में 34.31 की लागत से बने साईंस लैब, कम्प्यूटर लैब, कला कक्ष एवं लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। उन्होंने स्कूल को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने के आदेश भी विद्यालय को प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों को मौजूदा समय की शिक्षा प्रणाली में आगे रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह युग कम्प्यूटर शिक्षा का युग है। राजस्थान के विद्यार्थी को कम्प्यूटर शिक्षा में पारंगत करने के लिए 5 हजार स्कूलों में आईसीटी लैब तैयार करवाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की शिक्षा का परचम अब पूरे देश में फहरा रहा है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे में माध्यमिक शिक्षा में राजस्थान देश में पहले स्थान पर आ गया है। वहीं प्रारम्भिक शिक्षा में हम देशभर में दूसरे स्थान पर हैं। पहले राजस्थान देशभर में 21वें स्थान पर था अब समग्र रूप से देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। तकनीकी रूप से सक्षम करने के लिए देश में 27 हजार 900 प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप भी वितरित किए जा रहे हैं। प्रदेश के एक लाख 60 हजार शिक्षकों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारा विद्यार्थी किसी से कम नहीं है। यह सब राजस्थान के प्रतिभाशाली शिक्षकों के कारण संभव हुआ है। सर्वे में 8वीं कक्षा की पढ़ाई में हम देश में पहले, 5वीं में दूसरे एवं 3 कक्षा की पढ़ाई में हम देश में तीसरे स्थान पर हैं।
श्री देवनानी ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में 3200 करोड़ की लागत से रमसा के तहत निर्माण कार्य करवाए गए है। शीघ्र ही नाबार्ड से प्राप्त 600 करोड़ की लागत से 2 हजार स्कूलों में निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। अजमेर शहर में रमसा के तहत 10 करोड़ रूपए के निर्माण कार्य करवाए गए हैं। स्कूलों को भौतिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए पूरी गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे हैं।
शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को देश के इतिहास, संस्कृति और समाज से परिचित कराने के लिए सभी स्कूलों में भारत दर्शन गलियारा तैयार किया जाएगा। इसमें फोटो गैलेरी के रूप में भारत के इतिहास और संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने लोहाखान माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की। स्कूल को क्रमोन्नत करने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत कर आभार जताया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं अभिभावक उपस्थित थे।

पूरे समय एवं प्रेशर से जलापूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी – श्री देवनानी
खजाना गली एवं घास कटला में पाइप लाइन कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 7 अप्रेल। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी शहर में पेयजल आपूूर्ति से संबंधित समस्याओं का त्वरित एवं तार्किक निस्तारण करें। शहर में कहीं से भी कम प्रेशर एवं कम समय आपूर्ति की समस्या आती है तो सभी अधिकारी मौके पर जाकर उसका निराकरण करवाएं।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने आज जैन मन्दिर खजाना गली तथा घास कटला नया बाजार में नई पाइप लाइन के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे शहर में करोड़ों रूपए की पाइप लाइनें डाली जा रही हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जलापूर्ति से संबंधित समस्यओं का त्वरित निराकरण करें। शहर के किसी भी हिस्से से कम समय आपूर्ति, कम प्रेशर या गंदे पानी की आपूर्ति जैसी शिकायते मिलती है तो उसे गम्भीरता से लें। वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर जाकर इन समस्याओं का निराकरण करें। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री भागीरथ जोशी, श्री योगेश शर्मा सहित क्षेत्रवासी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!