रीट-2017 स्तर-प्रथम का परीक्षा परिणाम बुधवार सायं जारी होगा

अजमेर 11 अप्रेल। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 फरवरी को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट), 2017 स्तर-प्रथम का परीक्षा परिणाम बुधवार सांय जारी कर दिया गया।
रीट की समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिये कुल 2,08,877 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये, इनमें से 1,83,556 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए। जिसमें से 64,824 परीक्षार्थी पात्र घोषित किये गये। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 35.31 रहा।
कुल पुरूष परीक्षार्थी 84,913 परीक्षा में प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 32191 पात्र घोषित किये गये। उत्तीर्ण प्रतिशत 37.91 रहा। कुल महिला परीक्षार्थी 98,643 परीक्षा में प्रविष्ठ हुई, इनमें से 32,633 परीक्षा में उत्तीर्ण रही। उत्तीर्ण प्रतिशत 33.08 रहा। रीट का यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

उप निदेशक-जनसम्पर्क

error: Content is protected !!