डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी ने सुनी आमजन की समस्याएं

अजमेर, 16 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेशक तकनीकी श्री के. पी. वर्मा ने सोमवार 16 अप्रेल को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।

निदेशक (तकनीकी) ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 16 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें बिल संबंधी, लाईन शिफ्ट करवाने संबंधी, मीटर संबंधी, सतर्कता जांच, ऑडिट चार्ज, दुर्घटना मुआवजा दिलवाने, एसीपी दिलवाने संबंधी सहित अन्य समस्याएं थी।

निदेशक तकनीकी ने जनसुनवाई शिविर के दौरान आई समस्याओं में बिल में नाम संशोधन संबंधी, ऑडिट चार्ज संबंधी, मीटर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए टाटा पॉवर लि. के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। जनसुनवाई के दौरान लोहगल स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के पीछे से लाईन शिफ्ट करवाने संबंधी समस्या प्राप्त हुई जिसके निस्तारण हेतु निदेशक तकनीकी ने सहायक अभियंता मदार को दूरभाष पर निर्देश दिए कि लाईन शिफ्ट करवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

जनुसनवाई के दौरान परिवादी श्री जगदीश सिंह सेवानिवृत्त लाइनमैन सहायक अभियंता कार्यालय किशनगढ़ की दुर्घटना मुआवजा दिलवाने संबंधी समस्या थी, श्री जगदीश सिंह ने बताया कि वर्ष 2005 में काम करते हुए वह अघातक दुर्घटना का शिकार हुआ था जिसकी जांच आज तक लम्बित है और कोई मुआवजा नहीं मिला। इस प्रकरण के संबंध में तकनीकी निदेशक ने अधिशाषी अभियंता (योजना) श्री एस.डी. आसूदानी को जांच कर मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए। परिवादी श्री आकाश निवासी आजाद नगर कोटड़ा की सतर्कता जांच संबंधी समस्या जिसमें 2 माह पहले परिवादी के घर का कार्य शुरू हुआ था जिसका राजस्व निर्धारण 12 माह का किया गया जो कि 2 माह का ही होना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने टाटा पावर लि. को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, अधीक्षण अभियंता श्री ए.के. गुप्ता (अजमेर जिला वृत्त), श्री मुकेश ठाकुर (अजमेर शहर वृत्त), श्री वी. पी. सिंह (सतर्कता), आंतरिक अंकेक्षक श्री दीपक शर्मा, पीए टू एमडी श्री फत्तूमल सिंधी उपस्थित थें। साथ ही टाटा पावर के प्रतिनिधि श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री मनीष जैन, श्री एसएस शेखावत, श्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।

—-000—-

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

17 शिविरों में 135 विद्युत कनेक्शन जारी

अजमेर, 16 अप्रेल। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत रविवार 15 अप्रेल को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 11 सर्किल में कुल 17 शिविरों का आयोजन किया गया। जहां 226 लोगों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जिसमें से 135 लोगों को मौके पर ही विद्युत कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया गया है।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। रविवार 15 अप्रेल को बांसवाड़ा, राजसमंद, नागौर, डूंगरपुर, झुंझुनूं एवं सीकर में 2-2 तथा चित्तौड़गढ, प्रतापगढ, अजमेर, उदयपुर एवं भीलवाड़ा में एक-एक स्थान पर शिविर का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित शिविरों में प्राप्त 226 आवेदन में से 135 को सर्विस लाईन कनेक्शन प्रदान किए गए हैं जिनमें 62 कनेक्शन बीपीएल परिवारों को तथा 73 कनेक्शन एपीएल परिवारों को जारी किए गए। उन्होंने बताया कि नागौर में 17 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें 5 बीपीएल एवं 12 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। झुंझुनूं में कुल 28 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें 5 बीपीएल एवं 23 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। चितौड़गढ़ में कुल 23 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें सभी बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। सीकर में कुल 29 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 2 बीपीएल एवं 27 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। डूंगरपुर में कुल 23 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें 20 बीपीएल एवं 3 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। प्रतापगढ़ में 5 परिवारों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किए जिससे सभी बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है। अजमेर सर्किल में 10 परिवारों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 2 बीपीएल एवं 8 एपीएल परिवारों को कनेक्शन प्रदान किए गए। इसी प्रकार भीलवाड़ा में कुल 30, बांसवाड़ा में 53 एवं उदयपुर में 8 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किए।

error: Content is protected !!