जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 17 को

अजमेर 16 अपे्रल। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार 17 अप्रेल को प्रातः 11 बजे तथा 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में बैठक उसी दिन दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि 23 से 30 अप्रेल तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा’’ रहेगा।

राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम तय

अजमेर 16 अपे्रल। राज्य सरकार द्वारा आगामी एक मई से 30 जून तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार चलाया जाएगा। अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। शिविरों का कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मंगलवार एक मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर में अजयसर में, सहायक कलक्टर अजमेर में हटूण्डी में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में कानपुरा में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में लामाना में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में बलाड़ में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में धूंधरी में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में देवमाली, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में बिड़ला में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में बूबकिया में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में सिनोदिया में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार बुधवार 2 मई को उपखण्ड अधिकारी पुष्कर में कडैल में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में लीडी में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सलेमाबाद में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में देवपुरा में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में कर्नईकलां में, गुरूवार 3 मई को सहायक कलक्टर अजमेर में मियापुर में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में ढाल में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में जालिया प्रथम में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सांदोलिया में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में गिरवरपुरा में, शुक्रवार 4 मई को उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में भगवानपुरा में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में मेड़िया में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में गौरधा मेें, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में सताना में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में जोताया में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में घातौल में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में जाजोता में, सोमवार 7 मई को सहायक कलक्टर अजमेर में बबाइयचा में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में कानाखेड़ी में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में गोला, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में मालपुरा में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सरगांव में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में कालेड़ा कृष्णगोपल में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में मायला में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में गोयला में, मंगलवार 8 मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर में दांता में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में रूपनगर में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में पाटन मे, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में लोडियाना में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में शेरगढ़ में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में बड़गांव में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में थल में, बुधवार 9 मई को सहायक कलक्टर अजमेर में भांवता में, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर में कानस में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में तिहारी में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में रामपुरा डाबला में, उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ में बड़ाखेड़ा में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सिरोंज में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में जूनिया में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में दौलतपुरा प्रथम में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में एकलसिंगा में, गुरूवार 10 मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर में बीर में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में अतीतमण्ड में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सिलोरा में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में घटियाली में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में खिरियां में, शुक्रवार 11 मई को सहायक कलक्टर अजमेर में डूमाड़ा में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में सनोद में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में पगारा में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में तारागढ़ में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में ढसूक में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में प्राणहेड़ा में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में खरवा में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में राममालिया में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में पनैर में, सोमवार 14 मई में उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में राजौसी में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में नूंद्री मालदेव में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में कालानाड़ा में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में पारा में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में रामगढ़ में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में हिंगोनिया में, मंगलवार 15 मई सहायक कलक्टर अजमेर में तबीजी में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में गोहाना में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में टीकावड़ा में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में सतावाड़िया में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में सांपला में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में करांटी में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में हरमाड़ा में शिविर आयोजित होंगे।

ब्यावर गैस सिलेण्डर दुखान्तिका
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता वितरित

अजमेर 16 अपे्रल। जिले के ब्यावर में गत 16 फरवरी को हुए गैस सिलेण्डर दुखान्तिका में घायलों एवं मृतक आश्रितों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक मृतक आश्रित एवं गम्भीर घायल को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी गयी है।
जिला कलक्टर (सहायता) श्री गौरव गोयल ने बताया कि गत 16 फरवरी को ब्यावर में कुमावत भवन में हुए गैस सिलेण्डर हादसे में प्रत्येक मृतक आश्रित को 2 लाख रूपए एवं गम्भीर घायल को 50 हजार की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपलब्ध करा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा भी प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी मृतक आश्रित को 2 लाख एवं गम्भीर घायल को 50 हजार की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय से अजमेर जिले के दुर्घटना में मृत 7 मृतक आश्रितों एवं 3 घायलों की सहायता राशि जिला कलक्टर अजमेर के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की गई तथा शेष मृतकों एवं गंभीर घायलों की राशि जिला कलक्टर जोधपुर एवं पाली के खाते में हस्तान्तरित कर दी गयी है।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री की ओर से पीड़ित परिवार को संवेदना पत्र प्रेषित करते हुए सहायता राशि संबंधितों के बैंक खातों में उक्तानुसार हस्तांतरण हेतु आदेश जारी किए है।

विजया राजे सिंधिया नगर की लॉटरी 19 को
अजमेर 16 अपे्रल। अजमेर विकास प्राधिकरण की विजया राजे सिंधिया नगर आवासीय योजना में 446 भूखण्डों के आवंटन के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की लॉटरी 19 अप्रेल 2018 गुरूवार को प्रातः 11 बजे जवाहर रंगमंच अजमेर में निकाली जाएगी। सचिव श्री हेमंत माथुर ने बताया कि ऑनलाइन लाटरी ड्रॉ में सभी आवेदक आमंत्रित है।

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग —गत वर्ष रिकार्ड आय अर्जित
वर्ष 2017-18 में 3677.79 करोड़ की आय अर्जित

अजमेर 16 अपे्रल। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में पूर्व के वर्षों की तुलना में अब तक की सबसे अधिक 3677 करोड़ से भी अधिक आय अर्जित की है। पिछले वर्ष विभाग को 3053 करोड़ की आय प्राप्त हुई थी। जबकि इस वर्ष 3677.79 करोड़ की आय प्राप्त हुई है।
विभाग की उपमहानिरीक्षक (प्रवर्तन) वन्दना खोरवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में गत पूर्व वर्षों की तुलना में अब तक की सबसे अधिक 3677.79 करोड़ की राशि अर्जित की गई है। जो कि विभाग को वर्ष 1977-78 से 2016-17 तक की राजस्व आय से सर्वाधिक है। पिछले वर्ष की तुलना में 624.79 करोड़ रूपए की अधिक राजस्व अर्जन किया है जो गत वर्ष की तुलना में 20.46 प्रतिशत अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि विशेष राहत योजना के अन्तर्गत एक अप्रेल 2017 से 30 मई 2017 तक 14.64 करोड, 14 सितम्बर 2017 से 30 नवम्बर 2017 तक 17.17 करोड़ एवं एक जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक 43.14 करोड़ रूपए की आय प्राप्त की गई। इस प्रकार वर्ष 2017-18 में अब तक 74.95 करोड़ की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि रिकार्ड आय वसूली के लिए किये गये प्रयासों में प्रदेश के सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचरियों को ई-पंजीयन पर प्रशिक्षण मुख्यालयों एवं संभागीय मुख्यालयों पर प्रशिक्षण दिया गया। वही स्टॉक हॉल्डिंग के पूर्व में 371 काउंटर थे जिसे बढ़ाकर 488 काउंटरों पर स्टॉक हॉल्डिंग के काउंटर चालू करवाए गए। पंजीयन हेतु प्रस्तुत दस्तावेजों का सत्यापन आधार एवं पेन नम्बर से किए जाने की शुरूआत की गयी तथा पंजीयन हेतु प्रस्तुत दस्तावेज को घर बैठे ऑनलाईन फिडिंग करने की व्यवस्था की गयी। ऑनलाइन (टाईमसलोट) पंजीयन हेतु कार्यालय में उपस्थित होने की दिनांक व समय के चयन की सुविधा आमजन हेतु उपलब्ध करवाई गई। स्वयं के स्तर से डीड तैयार करने हेतु एडिटेबल डीड प्रारूप ऑनलाईन उपलब्ध करवाया गया तथा दस्तावेज पंजीबद्ध होने के पश्चात ऑनलाईन दस्तावेज डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी।

लाईट्स की बैठक आयोजित
अजमेर 16 अपे्रल। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में लाईट्स की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में लाईट्स सॉफ्टवेयर में मासिक सूचना का इन्द्राज करने, लम्बित प्रकरणों, जवाबदावा पेश करने तथा दस्तावेजों को अपलोड करने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कनिष्ठ विधि अधिकारी श्री नंद किशोर सहित समस्त विभागाें के अधिकारी उपस्थित थे।

मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक 20 अप्रेल को
अजमेर 16 अपे्रल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक 20 अप्रेल को प्रातः 11 बजे मेडिकल कॉलेज के सेमिनार कक्ष में आयोजित की जाएगी।

पुष्कर सरोवर में उपलब्ध हो पर्याप्त जल
अजमेर 16 अपे्रल। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें पुष्कर सरोवर में पर्याप्त जल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने कहा कि पुष्कर सरोवर पर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किए जाते है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जल होना आवश्यक है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सरोवर में पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जलदाय विभाग द्वारा गर्मी के दौरान पानी नियमित रूप से सरोवर में डाला जाएगा। पुष्कर का भव्य प्रवेश द्वार शीघ्र ही निर्मित किया जाएगा। यह पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही पुष्कर को नई पहचान दिलाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले में विद्युत की छीजत कम करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। भामाशाह कार्डों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। जिला भामाशाह अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से कार्डों का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित
नाईखेड़ा एवं ढाणी पुरोहितान में शिविर लगाकर ग्रामीणों को करेंगे लाभान्वित

अजमेर, 16 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत नाईखेड़ा एवं ढाणी पुरोहितान में ग्रामीणों को लाभान्वित करने के संबंध में भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारियों श्री राजेन्द्र सिंह एवं प्रमिल गुप्ता द्वारा समीक्षा की गई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि केन्द्र सरकार के ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले में किशनगढ़ उपखण्ड की ढाणी पुरोहितान एवं केकड़ी के नाईखेड़ा में 14 व 24 अप्रेल को होने वाले विशेष शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। इनमें सरकार की सात फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिला प्रभारियों के द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने योजनाओं के माध्यम से शत प्रतिशत ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना – सौभाग्य, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा इन्द्रधनुष योजना के तहत शत प्रतिशत परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।
श्री गर्ग ने बताया कि इसके साथ – साथ सम्पूर्ण जिले में विशेष दिवस मनाकर ग्रामीणों को जागरूक एवं लाभान्वित किया जाएगा। इस क्रम में 18 अप्रेल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रेल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रेल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस, 28 अप्रेल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रेल को आयुष्मान दिवस एवं 2 मई को किसान कल्याण दिवस मनाए जाएंगे।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चंद शर्मा, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर एवं श्री विनय कुमार शर्मा सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!