बच्चों ने एयरपोर्ट पर किया शैक्षणिक भ्रमण

अजमेर दिनांक 18 अप्रैल 2018, को मीनू स्कूल चाचियावास के बच्चों का किषनगढ़ एयरपोर्ट पर शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चों का एयरपोर्ट स्टॉफ द्वारा स्वागत किया गया तथा बच्चों ने अपने द्वारा तैयार किये बुके भेंट किये। एयरपोर्ट निदेषक श्री अषोक कपूर द्वारा बच्चों को विजिट करवाकर एयरपोर्ट सुरक्षा प्रणाली आगमन व प्रस्थान कक्ष, टिकट लेन, जल संरक्षण व्यवस्था, लोकल आर्ट, रनवे, एयरलाईन्स, सूचना काउंटर, एक्सरे मषीन, पार्किग एरिया, ऐ.टी.सी. टावर आदि की जानकारी दी एवं इनसे जुडे प्रष्नों का जवाब देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।

संस्था षिक्षा उपनिदेषक तरूण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विजिट इन बच्चों के षिक्षण प्रषिक्षण का हिस्सा है जिसके द्वारा इन्हे सामान्य ज्ञान और मुख्य धारा से जोडनें का प्रयास किया जाता हैै। इन्हे रेलवे स्टेषन,बस स्टैण्ड,एयरपोर्ट आदि पर किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए व वहाँ की व्यवस्थाएँ कैसे बनाये रखनी चाहिए इसके बारे में प्रषिक्षण दिया गया जिसके पष्चात् शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है। इन बच्चों ने पहली बार एयरपोर्ट देखा और कार्यप्रणाली को समझा जिससे बच्चे बहुत उत्साहित है इस आयोजन से बच्चों का सामाजिक विकास होता है, सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम को बढ़ावा मिलता है बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़ते है।

बाल संसद सदस्य यष सिंदल व प्रधानाध्यापक ईष्वर शर्मा द्वारा एयरपोर्ट स्टॉफ एवं श्री कर्पूर का आभार व्यक्त किया गया। इस भ्रमण मेंदेवकरणकुमावत,वीनाकष्यप,पायल,रिजवान,फूलाराम,जयप्रकाष, सीमा मेघवंषी, मंजु शर्मा, मयंक रंगा, विनय, प्रवीण,नादान भाटी, मुकेष पालरिया, भारती केवलरमानी आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!