रेलवे अस्पताल अजमेर में नए ओ पी डी प्रवेश का शुभारम्भ

रेलवे अस्पताल के नवीनीकरण व आधुनिकीकरण की कड़ी में आज दिनांक 19.4.2018 को रेलवे अस्पताल अजमेर में बनाए गए नई ओपीडी प्रवेश द्वार का रेलवे अस्पताल की चीफ मैट्रन ए. विलियम द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री अंकुर जैन सहित रेलवे अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
पत्रकारों से बातचीत में मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने बताया कि रेलवे अस्पताल अजमेर के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है यहां अस्पताल के वार्ड तथा ओपीडी के बीच में एक नाला था और जिसके ऊपर से गुजरते हुए बहुत छोटा प्रवेश द्वार था जिससे आवागमन में अत्यधिक असुविधा होती थी ।फलस्वरुप इस असुविधा को दूर करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा यहां नाले का नवीनीकरण करते हुए लगभग 20 फीट चौड़ाई का शेडेड रेम्प बनाते हुए नई ओपीडी एंट्रेंस उपलब्ध कराई गई है, साथ ही पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जिसमे स्टाफ व मरीजों के परिजनों के लगभग 70 वाहनों को खड़ा किये जाने की क्षमता है । इसके अलावा बायो टॉयलेट्स लगाए गए हैं ।रेलवे अस्पताल के आंख, दांत व पैथोलॉजी व ऑपरेशन थियेटर में काम आने वाले एक करोड़ की राशि के उपकरण खरीदे गए हैं ।इसके अतिरिक्त रेलवे हॉस्पिटल के वार्ड की आतंरिक दीवारों का नवीनीकरण किया गया है तथा उन्हें कलर थीम द्वारा सुसज्जित किया गया है, ताकि हॉस्पिटल के मरीज बोरियत महसूस ना करें ।

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!