अजमेर सेंट्रल जेल में कैदी पन्नालाल की हत्या

अजमेर सेंट्रल जेल में केदी पन्नालाल की हुई हत्या केदी अनवर ने की नुकीले पदार्थ से हत्या हत्या का कारन नही चल सका पता सिटी रिपोर्ट कोटा निवासी अनवर ने आज अपने ही बराक में केडी पन्नालाल की नुकीले पदार्थ से हत्या कर दी घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है दोनों ही आरोपी हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में बंद थे हत्या का कारन अभी पता नहीं लग पाया है सिविल लाइन्स ठाणे के अनवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो चूका है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कारवाही जारी है
अजमेर सेन्ट्रल जेल में बैरक नम्बर 7 की है घटना
पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर के सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने दुसरे कैदी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इससे जेल व पुलिस अधिकारियों में हडकम्प मच गया। हत्या का कारण सवाल का जवाब नहीं देना बताया जा रहा है।अजमेर जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे केशोरायपाटन निवासी पन्नालाल के सीने पर उसी की बैरक में बंद कोटा के कनवास निवासी अनवर ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी अनवर भी हत्या के मामले में सजा काट रहा है। उसके खिलाफ अन्य कई मामले भी दर्ज है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में शव को भिजवाया, जहां मेडिकल बोर्ड से उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जेल अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि गत रात्रि में आरोपी अनवर ने मृतक पन्नालाल से कोटा की दुरी पूछी। इस पर पन्नालाल ने उसे झिड़क दिया। यह बात उसे नागवार गुजरी और अलसुबह 4 बजे उसने पन्नालाल को मौत की नींद सुला दिया। यादव बताते हैं कि खाना खाने वाली प्लेट से आरोपी ने धारदार हथियार बनाया था, उसी से वारदात अंजाम दी है। सिविल लाईन थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!