सुरक्षा नाटिका एवं सुरक्षा जागरूकता चल चित्रा का प्रस्तुतीकरण

अजमेर, 20 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू के निर्देशानुसार संभाग/वृत्त के अधीनस्थ समस्त उपखण्ड कार्यालय स्तर पर शनिवार 21 अप्रेल को प्रातः 11.00 बजे सभा आयोजित कर सुरक्षा नाटिका एवं सुरक्षा प्रस्तुतिकरण से संबंधित चल चित्रा का प्रस्तुतिकरण कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम में निगम के समस्त विंग के कर्मचारियों की उपस्थिति अपने परिवार सहित अनिवार्य होगी। इस सभा में ड्रामा ऑन सेफ्टी एवं सेफ्टी अवेयरनेस प्रेजेन्टेशन को प्रोजेक्टर/टी.वी. स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। साथ ही उक्त विडियों यू-ट्यूब की वेबसाइट पर सेफ्टी अवेयरनेस प्रेजेन्टेशन – http://youtube.be/rX3r4g1L-Lw एवं सेफ्टी ड्रामा 2018 – http://youtube.be/aZH0qeir1Pe लिंक पर उपलब्ध होगा।

निगम के सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा ने उक्त आदेश जारी कर समस्त कार्यालयध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे उक्त आयोजन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन दिए गए निर्देशानुसार करेंगे एवं आयोजन की रिपोर्टमय समस्त फोटोग्राफ संभाग/वृत्त स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन हेतु संबंधित उपनिदेशक कार्मिक/कार्मिक अधिकारी/सहायक कार्मिक अधिकारी को अपने कार्यक्षेत्रा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो आयोजन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन एवं संबंधित निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे।

—000—

5 स्टार रेटेड पम्पसैट स्थापित करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी

अजमेर, 20 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अति. मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एस. एस. मीना ने एक आदेश जारी कर बताया कि कृषि कनेक्शन हेतु ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियेन्सी द्वारा प्रमाणित स्टार रेटेड पम्प सैट स्थापित करना ऐच्छिक होगा।

उन्होंने उक्त आदेशों के तहत बताया कि यदि कृषि कनेक्शन आवेदक अपने कनेक्शन पर ब्यरो ऑफ एनर्जी एफिशियेन्सी द्वारा प्रमाणित 5 स्टार रेटेड का पम्पसैट स्थापित करेगा एवं जो उपभोक्ता अपनी स्थापित साधारण मोटर के स्थान पर 5 रेटेड का पम्पसैट लगाएगा तो आवेदक/उपभोक्ता को सहायक अभियंता द्वारा उचित सत्यापन करने के पश्चात् रूपए 750/- प्रति एचपी का अनुदान देकर आगामी विद्युत बिलों में छूट दी जाएगी।

error: Content is protected !!