मण्डावर में महिला आयोग पदाधिकारी का दौरा

बोली- मण्डावर की चर्चा चहुँओर
मण्डावर ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली को जाना
मण्डावर के ” हर घर नींबू पौधा” में भाग लिया

राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में राजस्थान महिला आयोग कोटा जिला पदाधिकारी व राजसमन्द महिला संरक्षण मंच अध्यक्ष संगीता माहेश्वरी में दौरा करके ग्राम पंचायत की कार्य प्रणाली को जाना था। सरपंच प्यारी रावत को स्वच्छ भारत मिशन में लखनऊ सम्मान, महिला आयोग सम्मान पर बधाई दी। इस अवसर पर सरपंच प्यारी रावत व समाजसेवी जसवंत सिंह मंडावर ने स्वागत किया। संगीता माहेश्वरी ने बताया कि मंडावर की चर्चा चहुँओर हो रही है । मंडावर के विकास से आमूलचूल परिवर्तन हुए है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला । महिलाएं अपनी समस्याएं सबके सामने रख पा रही है। इस अवसर पर वार्डपंच भंवरी देवी, प्रेरक प्रेम सिंह, मुकेश कुमार, गोविंद सिंह , आदि मौजूद थे।

हर घर नींबू पौधा अभियान में मिलाया कदम
ग्राम पंचायत मंडावर में चल रहे हर गम नींबू पौधा अभियान भाग लेते हुए संगीता माहेश्वरी ने सरपंच प्यारी रावत, समाजसेवी जसवन्त सिंह मण्डावर, वार्ड पंच भंवरी देवी के साथ ग्राम पंचायत परिसर में अपने हाथ से नींबू का पौधा लगाया। इसके बाद मण्डावर नामाकाकर में मीना पुत्री मांगू सिंह के घर पहुँचकर दुल्हन मीना व उसकी माँ शीला देवी को दो निम्बु का पौधा भेंट किया। संगीता माहेश्वरी ने मण्डावर को ग्रीन बनाने हेतु आवश्यक सहयोग देने का आश्वाशन दिया।

इनका कहना
मण्डावर के विकास में चार चांद लगे है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। हर घर निम्बू पौधा अभियान कायाकल्प करेगा।
संगीता माहेश्वरी
अध्यक्ष- महिला सरंक्षण मंच

error: Content is protected !!