ए सी वेटिंग हॉल की सुविधा

अजमेर स्टेशन के प्लेटफोर्म नंबर 1 पर बनाये गए पूर्णतया वातानुकूलित वेटिंग हाल की सुविधा भी अजमेर स्टेशन के यात्रिओं के लिए शुरू कर दी गयी
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने बताया की अजमेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार की कड़ी में अजमेर स्टेशन पर लगभग 75 लाख की लागत से बनाये गए ए सी वेटिंग हाल से अजमेर स्टेशन के यात्री लाभान्वित होंगे 303 वर्ग मीटर के आकार के इस वातानुकूलित वेटिंग हाल की क्षमता 200 रेल यात्रिओं की है स्टेशन पर इंतज़ार करने वाले महिलाओं और पुरुष यात्रिओं हेतु 3- 3 शौचालय की सुविधा तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था युक्त इस वेटिंग हाल के निर्माण की जिम्मेदारी मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने वरिष्ठ मंडल इन्जिनियर श्री एम सी मीणा को सौंपी जिन्होंने बहुत कम समय में इसका निर्माण कर अजेमर स्टेशन के रेल यात्रिओं को यह सौगात दी।

error: Content is protected !!