अजमेर स्टेशन पर ब्रेल साइनेज की सुविधा प्रदान की गई

दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अजमेर मंडल द्वारा अजमेर स्टेशन पर ब्रेल साइनेज की सुविधा प्रदान की गई है। आज इसका शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की उपस्थिति में विश्वामित्र द्रष्टिबाधित कन्या शिक्षण संस्थान अजमेर की द्रष्टिबाधित छात्रा सुश्री रेखा द्वारा किया गया। यह ब्रेल साई नेज दृष्टिहीन रेल यात्रियों को स्टेशन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराएगा। जैसे प्लेटफॉर्म , व्हीलचेयर, वेटिंग हाल, इन्क्वारी व अन्य लिफ्ट व एस्केलेटर सहित स्टेशन पर स्थित विभिन्न यात्री सुविधाओं की स्थिति के बारे में का पता आसानी से उन्हें अन्य लोगों से मदद की आवश्यकता नहीं होगी।
क्या है ब्रेल साइनेज – जिस तरह से दृष्टिबाधित व्यक्ति की शिक्षा के लिए ब्रेल लिपि का उपयोग किया जाता है ब्रेल लिपि की किताबों में लिखे शब्दों में हल्का बुखार रहता है जिस पर दृष्टिबाधित अपनी उंगलियां रख उसे पढ़ या समझ सकता है ठीक उसी प्रकार से बेल साइनेज भी है इस पर लिखे शब्द प्रत्येक भार वाले होते हैं जिन पर स्टेशन से संबंधित विभिन्न सूचनाएं जानकारियां उपलब्ध होती हैं जिनका उपयोग दृष्टिबाधित कर सकते हैं

error: Content is protected !!