शिविर में करीब तीन सौ से अधिक ने लिया लाभ

अजमेर, 22अप्रेल। अजमेर रोटरी कल्ब अजमेर मिड टाउन समन्वय संस्था अजमेर, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल एवं एस आर कल्ला हॉस्पीटल जयपुर के तत्वावधान में 22 अप्रेल 2018 को सुबह नौ से दोपहर 1बजे तक विशाल नि:शुल्क पेट, लीवर, अस्थि, मूत्र एवं गुर्दा रोग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 306 लोग लाभांवित हुये।
इससे पूर्व 21 अप्रेल शनिवार को आई एम ए अजमेर के चिकित्सको की एक कार्याशाला का आयोजन 21 अप्रेल, शनिवार को स्थानीय मानसिहं होटल मे किया गया। इसमे जयपुर से आये विख्यात गैस्टो एन्ट्रोलॉजिस्ट मुकेश कल्ला ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होने बदली हुई जीवन शैली के कारण बढ रहे उदर व लीवर रोगो की जानकारी देते हुये नवीनतम थ्री डी एन्डोस्कॉपी के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्जन जी एस झाला ने की। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये आईएमए के महासचिव डॉ हरबंश सिंह दुआ ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ एम पी शर्मा अजमेर के गस्ट्रोलॉजिस्ट रहे। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मेडतवाल, डॉ एस के अरोडा, डा अशोक मेघवाल, डॉ विनोद विजयवर्गीय, डॉ एस एस माथुर सहित शहर के वरिष्ठ चिकित्सको ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक मित्तल ने किया। महासचिव हरबंश सिंह दुआ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं एलम्बिक प*ार्मा के राजकीय प्रबंधक महावीर वैष्णव ने कंपनी की नवीन औषधियो के बारे में जानकारी प्रदान की एवं इस कपंनी के राष्ट्रीय प्रबंधक मंजीत सिंह ने उपस्थित सभी चिकित्सको को आभार व्यत्त* किया।

error: Content is protected !!