पंचायतराज दिवस 24 को, दौराई में जिलास्तरीय समारोह

अजमेर, 22 अप्रेल। ग्राम स्वराज अभियान के तहत 24 अपे्रल को पंचायतराज दिवस जिले की सभी 282 ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह पीसांगन पंचायत समिति की दौराई ग्राम पंचायत पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम सम्बोधन का सीधा प्रसारण भी होगा।
जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा । इसके साथ ही पंचायतीराज व्यवस्था तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कल से
“सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा“ रहेगी थीम

अजमेर 22 अप्रेल। जिले में 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार 23 अप्रेल से मनाया जाएगा। इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’ रखी गई है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 23 अपे्रल को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित रैली से होगा। इसी तरह 24 अपे्रल को स्लोगन एवं बैनर लगाना, शहरी विद्यालयों में सेमीनार, 25 अपे्रल को पेम्पलेट वितरण, रोड शो एवं नुक्कड़ नाटक एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार 26 अपे्रल को नेत्र जांच शिविर, ग्रामीण क्षेत्र की विद्यालयों में सेमीनार, 27 अपे्रल को पंचायत समिति स्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधित कार्यक्रम, नेत्र जांच शिविर, 28 अपे्रल को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन, रिफ्लेक्टर लगाना, स्कूली वाहन चालकों को प्रशिक्षण, 29 अपे्रल को नेत्र जांच शिविर व रोड शो तथा 30 अपे्रल को सूचना केन्द्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जाएगा।

महिला सहायता समिति की बैठक कल
अजमेर, 22 अप्रेल। जिला महिला सहायता समिति की बैठक 23 अप्रेल को अपरान्ह 12.30 बजे जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला महिला सहायता समिति श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने यह जानकारी दी।

महिला अभ्यर्थियों के लिए कैम्पस इन्टरव्यू 23 अप्रेल को
अजमेर, 22 अप्रेल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखूपुरा में महिला अभ्यर्थियों के लिए हीरो मोटो कॉर्प द्वारा कैम्पस इन्टरव्यू 23 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखूपुरा के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने बताया कि संस्थान में कैम्पस इन्टरव्यू नीमराना अलवर की हीरो मोटो कॉर्प द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसमें फीटर, मशिनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्टि्रशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ड्राफ्टमेन मैकेनिक व्यवसाय में प्रशिक्षित महिलाए भाग ले सकती है। अभ्यर्थी 2016 एवं 17 में उत्तीर्ण अथवा वर्ष 2018 की परीक्षार्थी होनी चाहिए। इन्टरव्यू में सफल महिलाओं को 11 हजार 615 के प्रशिक्षण मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा।

error: Content is protected !!