विद्युत आपूर्ति बंद

ब्यावर, 23 अप्रैल। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन से जारी 11 केवी सरकारी आईटीआई फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने के कारण 24 अप्रैल को प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में गणेशपुरा, गणेशपुरा प्रधानजी के घर के आस-पास, भोमाशाह नगर, राधे कृष्णा नगर, शेषमल ईंट भट्टा के आस-पास आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के दस्तावेजां का होगा सत्यापन
ब्यावर, 23 अप्रैल। ब्यावर शहरी क्षेत्रा के सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने बताया कि सभी पेंशनर्स जो सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन प्राप्त कर रहे है। वे सभी अपना आधार कार्ड, पेंशन पी.पी.ओ. लेकर नजदीक के ई-मित्रा के कियोस्क पर जाकर वार्षिक सत्यापन करावें अन्यथा उनकी आगामी माह से सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त नहीं होगी।–00–

error: Content is protected !!