जिला महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित

उत्पीड़ित एवं निराश्रित महिलाओं को अविलम्ब राहत पहुंचावेंः- शर्मा
अजमेर, 23 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं निराश्रित महिलाओं को तत्काल राहत पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला महिला सहायता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के प्रति संवेदशील है, उत्पीड़ित एवं निराश्रित महिलाओं की व्यथा को सुनकर उन्हें हर संभव राहत पहुचावें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 एवं नियम, 2006 की जानकारी आमजन को पहुचांने के लिये इसका प्रचार-प्रसार समाचार पत्र के माध्यम से किया जावे साथ ही आमजन को अवगत कराया जावे कि समिति को 80 जी के तहत आयकर अधिनियम के क्रम में दान दिये जाने पर प्रमाण पत्र दिये जाने के अधिकार के आशय का भी समाचार पत्र में प्रकाशन करवाया जावे।

उन्होंने समिति द्वारा राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2015 व नियम, 2016 के प्रतिवेदन का अवलोकन किया एवं विहित प्रावधान के अनुसार अनुसार समयबद्व रूप से पीड़िता को सहायता दिलवाने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व समिति को प्राप्त 04 प्रकरणों पर कार्यालय स्तर की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समिति की बैठक समयबद्व रूप से आयोजित हो।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)श्री डी.के.विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, श्री भगवत सिंह राठौड़, श्रीमती उषा किरण जोशी, श्रीमती बीना टांक, पार्षद सहित संबंधित अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुये ।

महानरेगा के तहत 2 कार्यों के लिए 21 लाख 17 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 23 अप्रेल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण में प्राप्त प्रस्तावों अनुसार जिले की सरवाड़ पंचायत समिति में 2 कार्यों के लिए 21 लाख 17 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत सरवाड़ पंचायत समिति में बैरवा श्मशान घाट के पास नवीन नाड़ी निर्माण कार्य खसरा नम्बर 725 के कार्य के लिए 6 लाख 45 हजार एवं चारागाह मेडबंदी विकास कार्य खसरा नम्बर 53 के कार्य के लिए 14 लाख 72 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

error: Content is protected !!