कुख्यात गांजा तस्कर गिरफ्तार

नशा मुक्ति अभियान के दौरान 1.756 ग्राम गांजा व 5,37,915 रूपये बरामद करते हुए कुख्यात गांजा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस थाना सिविल लाईन पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेशानुसार शहर मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान के दौरान दुर्ग सिंह राजपुरोहित (उप अधीक्षक पुलिस ) वृत्तााधिकारी वृत्त उत्तर के निर्देशन में शान्ति लाल उनि आईसी थाना सिविल लाईन व वृत्त उत्तर की स्पेशल टीम री अजय कुमार थाना सिविल लाईन, प्रभात कुमार थाना कोतवाली महेन्द्र सिंह थाना दरगाह, रामनिवास थाना क्र्रिश्चयनगंज की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 25.04.18 को मुखबिर की सूचना पर कुख्यात गांजा तस्कर मोहम्मद खोकन पुत्र मोहम्मद अली, जाति मुसलमान, उम्र 36 साल निवासी अन्दर कोट थाना दरगाह अजमेर हाल फुस की कोठी थाना सिविल लाईन जिला अजमेर को 1 किलो 756 ग्राम गांजा व 5,37,915/- रूपये सहित गिरफतार किया गया।
तरीका वारदात:-कुख्यात तस्कर मोहम्मद खोकन पुत्र मोहम्मद अली, जाति मुसलमान, उम्र 36 साल निवासी अन्दर कोट थाना दरगाह अजमेर हाल फुस की कोठी थाना सिविल लाईन जिला अजमेर दरी व पायदान बेचने के बहाने पेसेन्जहर बस से मध्यप्रदेश जाता है तथा वापसी मे पेसेन्जर बस से आते समय सामान के साथ मादक पदार्थ छूपाकर लाता है तािा दरगाह के आस-पास नशेडी प्रवृत्ति के व्यक्तियो को पुडिया बना कर बेचता है तथा दरगाह के आस-पास चोरी करने वाले व्यक्तियो से चोरी का सामान (मोबाईल व अन्य वस्तुऐ) लेकर उनको चोरी के सामान के बदले मादक पदार्थ उपलब्ध करवाता है उक्त आरोपी मोहम्मद खोकन पुत्र मोहम्मद अली के कब्जे से अवैध 1 किला 756 ग्रमा गांजा व व 5,37,915/- रूपये मिले है, आरोपी खोकन पुत्र मोहम्मद अली मादक पदार्थ कहा से लाता है तथा किन-किन लोगो को बेचान करता है बाबत अनुसंधान किया जा रहा हैै उक्त आरोपी के कब्जे से कुछ मोबाईल फोन व अन्य सामान मिला है, जिनके सम्बन्ध मे भी अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त तस्कर पूर्व मे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त रहा है जो करीब 2 साल पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आया ।

मदाक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के दौरान एनडीपीएस का प्रकरण
पुलिस थाना सिविल लाईन अधीक्षक, जिला अजमेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के अभियान के तहत दिनांक 25.04.18 को थाना सिविल लाईन अजमेर से शान्ति लाल उ0नि0 मय जाप्ता विजेन्द्र सिंह पूसाराम मय जीप सरकारी नम्बर आर जे 01 यूए 5344 चालक मय आसूचना टीम के कानि0 1433 महैन्द्रसिंह थाना दरगाह अजमेर, कानि0 677 भवानी सिंह थाना क्लाक टावॅर अजमेर, कानि0 1738 लीलाराम थाना अलवर गेट अजमेर, अनिल कुमार थाना आर्दश नगर अजमेर,योगेश थाना रामगंज अजमेर द्वारा मुलजिम गौरू खंान उर्फ गौरिया पुत्र मुमताज खंान उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी – गरीब नवाज मेडिकल के पास नई बस्ती लोहाखांन अजमेर के निवास पर दबिश दी गई, जहा पर तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 125 ग्राम चरस व 09 ग्राम एमडी. पाउडर बरामद कर मुलजिम को गिरफतार किया गया।

दरगाह शेत्र में ड्रग्स के नशे को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित हुई बैठक
पुलिस थाना दरगाह शेत्र में ड्रग्स के नशे को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित हुई बैठक पुलिस कप्तान राजेंद्र चौधरी व अन्य अधिकारी बैठक में शामिल जल्द ही दरगाह शेत्र को करेगे नशा मुक्त दरगाह शेत्र में बढ़ता जा रहे ड्रग्स के नशे पर लगाम कसने के लिए आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पुलिस अधिकारयो की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे दरगाह में बढ़ रही ड्रग्स नशे की समस्या पर जल्द ही रोक थम करने की बात की गई इस बैठक में पुलिस कप्तान राजेंद्र चौधरी व् अन्य पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए जल्द ही पुलिस महकमा इस

शेत्र में कारवाही कर दरगाह को नशा मुक्त करवाएगा
7 साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
पुलिस थाना अलवर गेट मंे साधुओं की आड़ में शैतानों का मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा अजमेर में एक बार फिर एक ऐसा मामला सामने आया जिसने साधु के भेष में एक शैतान को सामने लाकर खड़ा किया है मामला है अलवर गेट थाने का जहां पर एक 7 साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है धार्मिक स्थलों पर धर्म की आड़ में ढोंगी और पाखंडी साधुओं के द्वारा बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही ताजा मामला एक बार फिर से अजमेर में सामने आया है जहां पर अलवर गेट थाना इलाके के कल्याणपुरा गांव में एक मंदिर के पुजारी के द्वारा 7 साल की बच्ची के साथ अनैतिक हरकतें करने का मामला है पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश का रहने वाला बाबा शिवानंद उर्फ बलवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार इस पाखंडी और ढोंगी साधु ने एक 7 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की वह तो गनीमत रही समय रहते पीड़ित बच्ची का बाप मौके पर पहुंच गया जिसके कारण एक बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई फिलहाल पुलिस ने इस शैतान को गिरफ्तार कर लिया है और इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

छक्का दाना से जुआ खेलते 6 महिला मुल्जिमा गिरफतार,
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर राजेन्द्र सिंह के निर्देषानुसार चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनंाक 24.04.18 को मुकेष कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीश देकर गौतम नगर हरीष्वर महादेव मंदिर के पास छक्का दाना से रूपये हारजीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे मुल्जिमान 1 भारती सामतानी पत्नि स्व मेघराज जाति सिन्धी उम्र 50 साल निवासी झुला मौहल्ला डिग्गी बाजार थाना कोतवाली अजमेर 2 श्रीमति चन्दादेवी जेठवानी पत्नि श्यामलाल जाति सिन्धी उम्र 60 साल निवासी संस्कार कॉलोनी अजयनगर अजमेर 3 जानकी पेसूमलानी पत्नि प्रेमचंद जाति सिन्धी उम्र 60 साल निवासी राजेन्द्र स्कूल के पीछे आषागंज चांदबावडी अजमेर 4 भावना केषवानी पत्नि मंगाराम जाति सिन्धी उम्र 36 साल निवासी कल्पना स्कूल के पास अजयनगर हाल किरायेदार जगदीष गुर्जर के मकान के पास गौतमनगर अजमेर 5 माया खटवानी पत्नि अर्जुनदास जाति सिन्धी उम्र 51 साल निवासी मीना मेषंन गणपति नगर अजयनगर अजमेर 6 नीतु देवनानी पत्नि प्रकाष देवनानी जाति सिन्धी उम्र 32 साल निवासी झुला मौहल्ला डिग्गी बाजार अजमेर के कब्जे से जुआ राशी 19760 रू जप्त कर मुल्जिमान को गिरफतार किया जाकर मुकदमा नंबर 94/18 दिनांक 24.04.18 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।

अजमेर पुलिस ने जुए के अड्डे मे महिलाओं को गिरफ्तार किया
पुलिस थाना रामगंज में भगवान गंज पुलिस चैकी ने मंगलवार को गौतम नगर क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। खास बात यह है कि यहां पुरुषों की बजाय महिला खेलती है। पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 हजार रूपयेए छक्का दाना की जोड़ी जप्त की है। भगवानगंज थाना के एएसआई मुकेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार महिला जुआरियों में भारती सामतानी नीतू देवनानी जानकी चंदादेवी भावना ये सभी महिलाएं हरेश्वर महादेव मंदिर के पास एक मकान में किराए पर कमरा लेकर जुआ खेलती थी। जुआरी महिलाओं के विषय में क्षेत्रवासी ने भगवान गंज चैकी प्रभारी मुकेश यादव को फोन पर सूचना दी। सूचना पर यादव ने कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंहए बालकिशनए प्रेमप्रकाशए बाबूलाल और महिला कॉन्स्टेबल सरोज को साथ लेकर मौके पर घेराबंदी कर दबिश दीए जहां महिलाएं जुआ खेलते मिल गई। उनके खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मारपीट के मामले में भिनोय शेत्र के लोगो ने पुलिस कप्तान को दिया ज्ञापन
कुछ दिनों पहले कमलेश नामक व्यक्ति के साथ भिनोय में हुई मारपीट कमलेश को करवाया गया अस्पताल में भर्ती परिजनों ने लगाईं पुलिस कप्तान के पास नियाय की गुहार 21 अप्रैल को दोपहर तीन बजे भिनोय निवासी कमलेश के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की द्य सुचना के मुताबिक मरने वालो ने पहले तो कमलेश की गाडी का पीछा किया उसके बाद जब कमलेश ने गाडी रोक कर उतरा तो उन लोगो ने कमलेश के साथ मार पिट की उसके बाद कमलेश को दूर लेजाकर पेड़ से लटकर का पीटना शुरू किया परिजनों को सुचना मिलने पर परिजनो ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई और कमलेश को अस्पताल लेजाया गया लेकिन इस मामले में कमलेश को अभी तक नियाय न मिलने पर परिजन आज पुलिस कप्तान के पास गुहार लगाने पहुचे परिजनों ने इस घटना करम की तस्वीरे भी दिखाई ह

error: Content is protected !!