सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता 2 मई से

अजमेर 27 अप्रैल। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 12 मई, 2018 शनिवार को सांय 6 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह के रूप में तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर मनाई जायेगी। जिसमें नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, शोद्ध केन्द्र, अजमेर डेयरी का सहयोग रहता है। इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता 2 मई से
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती के अवसर पर 2 से 4 मई तक चन्द्रवरदाई नगर स्थित हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में नसीराबाद स्थित सैन्य टीमों के साथ-साथ शहर की हॉकी टीमें भाग ले रही है।
आयोजन समिति के सदस्य एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक नंद कुमार शर्मा के अनुसार तीन दिवसीय प्रतियोगिता में नसीराबाद स्थित भारतीय सेनाओं की विभिन्न चार टीमें इसमें शिरकत करेंगी। इसके अतिरिक्त भारतीय खेल प्राधिकरण की सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की टीमें एवं सेंट पॉल्स, मयूर स्कूल एवं संस्कृति द स्कूल की टीमें भाग लेंगी।
शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के सभी मुकाबलें अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नियमानुसार खेले जाएंगे। प्रतिदिन प्रातरू 6 से 9 बजे एवं सायं 4 से 7 बजे तक नॉक आऊट आधार पर मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के दौरान हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचन्द्र के पुत्र एवं ओलम्पियन अशोक कुमार मौजूद रहेंगे। विजेता टीमों को आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार भेंट किए जाएंगे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!