अजमेर डिस्कॉम को पूर्ण रूप से एलईडी युक्त बल्ब मुक्त करने का आव्हान्

अजमेर, 27 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने विद्युत बचत को प्रोत्साहन देने के लिए केन्द्र सरकार की उजाला योजना के तहत अजमेर डिस्कॉम को पूर्ण रूप से एलईडी युक्त बल्ब मुक्त करने का आव्हान् किया है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि दिनांक 14 अप्रेल 2018 से 5 मई 2018 तक पूरे देश मंे ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत सरकार की विभिन्न सात योजनाओं के माध्यम से आम नागरिक को राहत प्रदान की जा रही है। इस अभियान के तहत उक्त सात योजनाओं में विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना एवं उजाला योजना भी शामिल है। सौभाग्य योजना के तहत शिविर लगाकर मात्रा 500 रूपए में घरेलू कनेक्शन दिए जा रहे है। साथ ही उजाला योजना में ईईएसएल के माध्यम से मात्रा 50 रूपए में एलईडी बल्ब का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार 28 अप्रेल को प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर ग्राम शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जहां ईईएसएल का एलईडी काउण्टर भी होगा।

अभिन्न प्रयोगः-

अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सभी 17000 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी तय किया है कि वे प्रत्येक कम से कम 5 एलईडी बल्ब खरीदकर अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्राधीन अनुसूचित जनजाति क्षेत्रा एवं दूरदराज क्षेत्रों के उपभोक्ता जो आज भी अपने आवासों में बल्ब का उपयोग कर रहे है एवं एलईडी बल्ब खरीदने में असमर्थ है उन्हें सहायता प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के पंचशील स्थित मुख्याल भवन पर शुक्रवार 27 अप्रेल को उजाला योजना के तहत विद्युत बचत के लिए अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में एलईडी बल्ब वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यालय भवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग देकर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में निःशुल्क एलईडी वितरण करने हेतु 5000 एलईडी बल्ब खरीदें। यह एलईडी बल्ब निगम के अधीन आने वाले दूरदराज के क्षेत्रा एवं अनुसूचित जनजाति क्षेत्रा बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर के उपभोक्ताओं हेतु भिजवाए जाएंगे। फीडर इंचार्ज के माध्यम से पूर्व में लगे बल्बों को हटाकर उनके स्थान पर एलईडी बल्ब लगाया जाएगा।

इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, मुख्य अभियंता श्री एन. एस. निर्वाण (एमएम), अति. मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एच. एस. मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक(सतर्कता) श्री मुकेश सांखला, अधीक्षण अभियंता श्री ए.के. गुप्ता (जिला वृत्त), कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित करीब 200 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!