आदर्श नगर में योग प्रषिक्षण सत्र का समापन 29 को

अजमेर दिनांक 27 अप्रेल, 2018, अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित भारतीय योग गुणवत्ता परिषद्, भारत सरकार, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त षिक्षकों द्वारा 16 से 60 वर्ष तक की आयु के महिला एवं पुरुषों के लिए आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा इलेवनस्टार क्लब, आदर्षनगर के सहयोग से 22 दिवसीय योग प्रषिक्षण सत्र का समापन दिनांक 29 अप्रेल को आदर्षनगर गृहनिर्माण सोसायटी उद्यान में किया जा रहा है।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय षिक्षा संस्थान, अजमेर के प्राचार्य प्रोफेसर जी विष्वनाथपा रहेगें, कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि अन्तर्राष्टी़ªय ओलम्पिक निर्णायक डॉ0 अतुल दुबे होगें तथा समापन सत्र की अध्यक्षता इलेवन स्टार क्लब के अध्यक्षय सत्यनारायण विजवर्गीय करेगें।
इस योग सत्र में आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न समस्याओं यथाचिन्ता, तनाव, अनिद्रा इत्यादि को दूर करने के लिए आसन, प्राणायाम, मुद्राएं, बंध, सूर्यनमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम तथा षट्कर्म की क्रियाओं का प्रषिक्षण दिया गया।
नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि सत्र के दौरान कूल 34 लोगो ने अपना पंजीयकरण करवाया जिसमें से 28 लोगोें ने योग का गहन प्रषिक्षण प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्धारा योग सत्र में भाग लेने वाले सभी प्रषिक्षार्थियों को प्रामण पत्रों का भी वितरण किया जाएगा तथा 22 दिवसीय योग प्रषिक्षण सत्र के समापन के पष्चात भी आदर्षनगर गृहनिर्माण सोसायटी उद्यान में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा अजमेर द्धारा नियमित योग वर्ग चलता रहेगा।

(रविन्द्र जैन )
नगर प्रमुख

error: Content is protected !!