*’प्ले विथ पुलिस अंकल ‘ कार्यक्रम का उदघाटन*

लक्ष्य – *सशक्त मातृशक्ति एवं ज़िम्मेदार कर्तव्यपरायण नागरिक निर्माण*

आज दिनांक 28-4-18 को यूनाइटेड अजमेर मुहिम के कार्यक्रम ‘ प्ले विथ पुलिस अंकल ‘ का अजमेर के एक प्रतिष्ठित स्कूल रायन इंटरनैशनल के सैंकड़ों छात्र व छात्राओं के साथ लॉंच किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम राजस्थान पुलिस , सिविल डिफ़ेन्स , प्रदीप वर्मा ( ब्लैक बेल्ट ) , 94.3 MyFm व MTTV इंडिया के सहयोग से विभिन्न स्कूलों में हर माह आयोजित किया जाएगा ।
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से अजमेर की ट्रैफ़िक डिप्टी प्रीति चौधरी , IPS ट्रेनी डॉक्टर अमृता व अजमेर नगर निगम उपायुक्त ज्योति काकवानी थीं ।
कार्यक्रम में बीस से ज़्यादा पुलिस कर्मियों ने बच्चों को खेल खेल में ट्रैफ़िक रूल्ज़ सिखाए ।
पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पा कर बच्चों में उन से हाथ मिलाने की होड़ मच गयी , पुलिस अधिकारियों ने भी जोश व स्नेह के साथ उन से हाथ मिलाया व उन के साथ विभिन्न प्रकार के खेल यथा – सतोलिया , क्रिकेट , बास्कट्बॉल ,लट्टू चलाना , पोशमपा आदि खेले ।
उक्त कार्यक्रम का लक्ष्य स्कूली छात्र / छात्राओं को अपनी रक्षा स्वयं करना सिखाना व उन में क़ानून की जानकारी छोटी उम्र से ही देते हुए एक अच्छे नागरिक के गुण विकसित करना है ।
ट्रैफ़िक डिप्टी प्रीति चौधरी जी ने सभी बच्चों को ट्रैफ़िक नियम समझा कर उन से इन की अनुपालना करने का वचन लिया।
उदघाटन सत्र में 94.3 MyFm द्वारा बच्चों को एक विडीओ द्वारा गुड टच व बेड टच में फ़र्क़ समझाया गया साथ ही दक्ष द्वारा इसी विषय पर प्रश्नोत्तरी भी करायी गयी ।
तदुपरांत प्रदीप वर्मा ( ब्लैक बेल्ट ) द्वारा सभी छात्रों को आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए व आपातकालीन स्थिति में मानसिक संतुलन ना खोते हुए क्या करना चाहिए इस पर प्रकाश डाला गया ।
डॉक्टर अमृता ने अपने उदबोधन में बच्चों को बिना डरे हर परिस्थिति का सामना करने का आह्वान किया ।
नगर निगम उपायुक्त ज्योति काकवानी ने स्वामी विवेकानंद जी का संदेश देते हुए खेल द्वारा मज़बूत बनने का संदेश दिया ।
रायन इंटरनैशनल स्कूल की प्रिन्सिपल मालिनी मालिक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद स्वरूप उन को स्कूली छात्रों द्वारा बनाए गए memento भेंट किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में यूनाइटेड अजमेर की ओर से पुष्पा क्षेत्रपाल ने सभी अतिथिगण , पुलिस टीम , स्कूल की प्रधानाचार्य , स्टाफ़ व छात्रगण को धन्यवाद प्रेषित किया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय टाक , अंकुर मित्तल , अनुज गांधी , रोहित छीपा , आलोक शर्मा , विजय यादव , सीमा शर्मा , रीना मिश्रा , प्रदीप अग्रवाल व आशीष गोयल का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!