कैरियर व रोजगार सेमिनार ‘‘हुनर की उड़ान’’ 29 अप्रैल को

अजमेर 28 अप्रैल। द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर व एस.डी.एम.एस. के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर व रोजगार सेमिनार ‘‘हुनर की उड़ान’’ का आयोजन 29 अप्रैल रविवार को प्रातः 10.30 बजे रसोई बैंक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलैक्स, अजमेर में किया जायेगा। सेमिनार को सम्बोधित करने के लिये ब्रेन ट्रस्ट सोसायटी व ‘‘हां, तुम एक विजेता हो’’ के लेखक आर.एस. चोयल द्वारा व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास व अन्य विषयों पर जानकारी दी जायेगी। इस सेमिनार में अभय सांखला, आर.जे. अंशुमन दिवेदी, हिमांशु जैन, कौशल जैन इत्यादि विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को हुनरमंद एवं आत्मनिर्भरता के लिये इस सेमिनार का आयोजन रखा गया है। आज का नौजवान शिक्षा के साथ-साथ यदि हुनरमंद हो तो जीवन में ऊँचाईयां छू सकता है व स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बन सकता है।
आज के युवाओं के मन में कई प्रश्न उठते है जैसे क्या आप रोजगार की तलाश में है ?, क्या आप अपने शौक को आर्थिक कमाई में बदलना चाहते है ?, क्या आप कुछ सीखकर कुछ बनना चाहते है ?, क्या आप कम्प्यूटर पर डिजाईनिंग सीखना चाहते है ?, क्या विडियों एडिटर बनना चाहते है ?, क्या आप फोटोग्राफर बनना चाहते है ?, क्या आप विडियोग्राफर बनना चाहते है ?, क्या आप पत्रकार बनना चाहते है ?, क्या आप सोशल मीडिया कंटेन्ट डवलपर बनना चाहते है ?, क्या आप सोशल मीडिया के प्रमोटर बनना चाहते है ?, क्या आप सोशल मीडिया द्वारा मार्केटिंग करना चाहते है ?, क्या आप स्टेज एंकर बनना चाहते है ?, क्या आप आर.जे. बनना चाहते है ?, क्या आप न्यूज रीडर बनना चाहते है ?, क्या आप वाईजओवर बनना चाहते है ? ऐसे कई प्रश्न यदि युवाओं के मन में उठ रहे है, तो उन्हें हुनर की उड़ान में भाग लेना चाहिए।
‘हुनर की उड़ान’ सेमिनार में 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवक व युवतियां प्रतिभागी निःशुल्क भाग ले रहे है।

कंवल प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष
मो. 9829070059

error: Content is protected !!