अजमेर जिला प्यासा रह गया

अजमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के महासचिव शैलेश गुप्ता ने अजमेर शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था पर गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि अजमेर जिले की भागीरथी बीसलपुर जो किशन मोटवानी जी के कार्यकाल के दौरान अजमेर के लिये मुख्य रूप से बनी थी परंतु भाजपा के मुख्यमंत्री को खुश करने वाले नेताओं के कारण अजमेर जिला प्यासा रह गया और दूसरे जिलों में पानी की सप्लाई की जा रही है।
शैलेश गुप्ता ने राज्य की भाजपा सरकार को आम जनता की मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नही करने की कड़े शब्दों में निंदा की है आज भी अजमेर जिले में 60 से 72 घण्टो के बीच पानी की सप्लाई हो रही है वो भी नाम मात्र की पानी का प्रेशर कई जगह तो बहुत ही धीरा है।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस राज में भी पानी के लिये आम जन को कभी इतना लंबा इंतजार नही करना पड़ा।
शैलेश गुप्ता ने साथ ही आरोप लगया की इतनी भीषण गर्मी में बीजली विभाग की ओर से रोजाना कहि ना कही 3 से 5 घण्टो की रख रखाव के नाम पर बिजली काटी जा रही है।बिजली और पानी इस भीषण गर्मी में आम जनता के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण आवश्यक है।

error: Content is protected !!