निगम द्वारा 10 हजार 617 जन समस्याओं का निस्तारण

अजमेर, 2 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान शिविरों में गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक 10 हजार 617 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि निगम का प्रयास आमजन से जुड़ने का है और उसी की निरन्तरता में मेरे द्वारा अधीक्षण एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसके अन्तर्गत अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक कुल 7 हजार 62 जन समस्यायें दर्ज की गई जिनमें से 7 हजार 19 जनसमस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में डूंगरपुर वृत्त में 2 हजार 308 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि उदयपुर वृत्त में एक हजार 299, सीकर में 827, अजमेर जिला वृत्त में 623, नागौर वृत्त में 550, भीलवाड़ा वृत्त में 470, चितौड़गढ वृत्त ़ में 437, प्रतापगढ़ वृत्त में 185, राजसमंद वृत्त में 143, झंुझुनंू वृत्त में 111, बांसवाड़ा वृत्त में 56 एवं अजमेर शहर वृत्त में 10 समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक कुल 3 हजार 626 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 3 हजार 598 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में डूंगरपुर वृत्त में 2 हजार 576 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि प्रतापगढ़ वृत्त में 408, सीकर वृत्त में 291, चितौड़गढ़ वृत्त में 235, बांसवाड़ा वृत्त में 48 तथा झुंझुनूं वृत्त में 40 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

error: Content is protected !!