मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का एयरपोर्ट पर स्वागत

अजमेर, 02 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का आज दोपहर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी, आर.के. मार्बल के चैयरमेन श्री अशोक पाटनी, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया।

राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
नारायण अब बना सत्यनारायण

अजमेर, 02 मई। देवपुरा का सत्यनारायण अब बेहद खुश है । कई सालों की मशकत के बाद राजस्व रिकॉर्ड में उसका नाम नारायण से पुनः सत्यनारायण हो गया है। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने बताया कि आज ग्राम पंचायत देवपुरा तहसील मसूदा में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी श्री सत्यनारायण सिंह पुत्र स्व. सायर सिंह निवासी देवपुरा (खरवा) ने आवेदन किया। उसने आवेदन में बताया कि राजस्व रिकार्ड में त्रुटिवश उसका नाम सत्यनारायण के बजाय नारायण हो गया है। इसे सही कराने हेतु वह वर्षों से कार्यवाही कर रहे है, लेकिन नाम सही नही हो पा रहा था। प्रार्थी के आज आयोजित शिविर में प्रार्थना पत्र पेश करने पर नियमानुसार जांच रिपोर्ट प्राप्त कर प्रार्थी के नाम मे शुद्धि कर नारायण के स्थान पर सत्यनारायण किया जाकर प्रार्थी को राहत प्रदान की गई।

राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
कल यहां आयोजित होंगे शिविर

अजमेर, 02 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार 3 मई को सहायक कलक्टर अजमेर क्षेत्र में मियापुर में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में ढाल में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में जालिया प्रथम, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सांदोलिया में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी क्षेत्र में गिरवरपुरा में शिविर आयोजित होंगे।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 को
अजमेर, 02 मई। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 10 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!