रंगरंगीलों कूडादान चित्रांकन प्रतियोगिता सम्पन्न

अजमेर 10 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती के अवसर पर गुरूवार को रंगरंगीलों कूडादान चित्रांकन (डस्टबिन पर चित्रकला) प्रतियोगिता सूचना केन्द्र में आयोजित की गयी।
उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जो स्वच्छ भारत अभियान चल रहा उसके तहत आज यह सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर डस्टबिन पर प्रतिभागियों द्वारा रंगभकर यह संदेश दिया कि हम अपने घर का कचरा कूड़ेदान में ही डाले यदि मेरा घर स्वच्छ रहेगा तो वार्ड, शहर और हमारा देश स्वच्छ रहेगा। प्रतिभागियों ने रंगभरकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान को जयंती के अवसर पर श्रृद्धा समुन अर्पित किये है।
प्रतियोगिता समन्वयक संजय कुमार सेठी ने बताया कि जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए रंगरंगीलो कूडादान चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने डस्टबिन प्रकृति चित्रण, फूल पत्तियाँ, काटॅून कैरेकटर और साफ सफाई संबंधित संदेशों को उकेरा। प्रतियोगिता में तीनों वर्गो के परिणाम इस प्रकार है कनिष्ठ वर्ग में अक्षय माहेश्वरी प्रथम, पलक शर्मा द्विती और रिद्धी शर्मा तृतीय, द्वितीय ग्रुप में दिव्या दुलार प्रथम, रक्षित शर्मा द्वितीय। वरिष्ठ ग्रुप में अस्मिता शर्मा प्रथम, प्रियंका शर्मा द्वितीय और ज्योति शर्मा व आयुशी प्रजापति तृतीय रहे। निर्णायक अंजू भागर्व व ज्योति जैन कला की अध्यापिकाओं ने इसका निर्णय किया। प्रतियोगिता में समिति द्वारा प्रतिभागी को निःशुल्क डस्टबिन उपलब्ध कराया गये थे जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी सोच और परिकल्पना से उसे चित्रांकित किया।
विजेताओं को 12 मई को पृथ्वीराज स्मारक तारागढ़ रोड़ पर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र से दिया जायेगा। कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, शोद्ध केन्द्र, अजमेर डेयरी का सहयोग रहता है। इस अवसर पर एपीआरओ भानू प्रताप, देवेन्द्र सिंह शेखावत, कंवल प्रकाश किशनानी, वेदप्रकाश जोशी, योगबाला वैष्णव, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, हरीश बेरी सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ कल 11 मई को
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती के अवसर पर 11 मई को शहर में ऐतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में धावक-धाविकाएं भाग लेंगे। मैराथन दौड़ का प्रमुख आकर्षण जहां सी.आर.पी.एफ., पुलिस और हाड़ी रानी महिला बटालियन के साथ-साथ स्कूली बच्चों एवं खिलाडि़यों के दल रहेंगे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ पटेल मैदान से प्रातः 6 बजे शुरू होगी। यह दौड़ पटेल स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा, आगरा गेट चौराहा, गणेश मन्दिर नया बाजार चौपड़, चूड़ी बाजार, जी.पी.ओ. गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड, स्वामी कॉम्पलेक्स, इंडिया मोटर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, सूचना केन्द्र के सामने होते हुए पुनः पटेल स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। दौड़ के पूरे मार्ग पर जहां यातायात को संचालित करने हेतु यातायात विभाग की समुचित व्यवस्था रहेगी, वहीं धावकों की सुरक्षा हेतु एम्बुलैंस एवं पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी। पूरी दौड़ के दौरान आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न कार्यकर्ता जगह-जगह पर धावकों के मार्गदर्शन हेतु उपलब्ध रहेंगे। सीनियर सिटीजन वर्ग के लिए ये दौड़ पटेल स्टेडियम से आगरा गेट चौराह तक होगी जहां से उन्हें पुनः पटेल स्टेडियम लौटना होगा।
इस दौड़ में सी.आर.पी.एफ. के गु्रप सेन्टर प्रथम एवं द्वितीय के जवान प्रशिक्षणार्थी हाड़ी रानी महिला बटालियन की महिला जवान, राजस्थान पुलिस के जवान, सेना के जवान, जी.आर.पी. के जवान, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से जुड़े विभिन्न खेलों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं व सेना के जवान भाग लेगें। समापन पर अजमेर डेयरी की ओर से सभी धावकों को दूध उपलब्ध कराया जायेगा व प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। आयोजन समिति की ओर से इस दौड़ में प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को 12 मई को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह तारागढ़ पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर सांय 5 बजे पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस दौड़ में पुरूष, महिला, 16 वर्ष से नीचे छात्र और छात्राएं तथा सीनियर सिटीजन के अलग अलग वर्ग बनाये गये है जिनके प्रथम तीन विजेताओं को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
इस आयोजन में नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर डेयरी, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र, म.द.स. विश्वविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की प्रमुख भूमिका रहेगी।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!