राष्ट्रपति की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 11 मई। माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था अनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, तहसीलदार श्री राम कुमार टाडा, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, रूपनगढ़ एसडीओ श्री दिनेश कुमार सांपेला, पीसांगन एसडीएम श्रीमती सुमन देवी, एडीए उपायुक्त श्री अशोक कुमार, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमरदराज खान, जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल. राठी, डीएसओ द्वितीय श्री विनय कुमार शर्मा एवं एसडीएम अजमेर श्रीमती अंजली राजोरिया को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

सिलोरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 16 मई को
अजमेर, 11 मई। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आगामी 16 मई को पंचायत समिति सिलोरा में औद्योगिक विकास हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें उद्योग विभाग से जुड़े सभी विभागों, उपक्रमों यथा उद्योग विभाग एमएसएमई विकास संस्थान जयपुर राजस्थान वित्त निगम, रीको लिमिटेड, खादी बोर्ड, वाणिज्यक बैंक, औद्योगिक संघ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं पोलोटेक्निक कॉलेज के अधिकारियों सम्मिलित होंगे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि शिविर में मौके पर ही उद्यमियों को अपेक्षित सहायताएं एवं सुविधाएं यथा एमएसएमई एक्ट 2006 अन्तर्गत यूएएम की जानकारी, हस्तशिल्प परिचय पत्र, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत ऋण आवेदन तैयार कराने एवं ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। युवा उद्यमी श्ििाक्षत बेरोजगार युवा एवं दस्तकार औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में भाग लेकर मौके का फायदा उठाएं, साथ ही अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, फोटो, बैंक पासबुक की प्रति, अंकतालिका आदि साथ लेकर आए ताकि मौके पर ऑनलाइन आवेदन पत्र तैयार किए जा सके।

पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर 15 से
अजमेर, 11 मई। पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों और आश्रितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार शिविरों के साथ समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला सैनिक अधिकारी ने बताया कि 15 मई को ब्यावर तहसील में गोहाना, 21 मई को धौलादांता, 29 मई को लौटियाना के अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। शिविर में भूत पूर्व सैनिक, वीरांगना, वीर नारियां एवं आश्रितों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की कलयाणकारी योजनाओं की जानकारी, अंशदायी, स्वास्थ्य योजनाओं के स्मार्ट कार्ड की जानकारी एवं कार्ड बनाना एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

चिकित्सा राज्यमंत्री श्री खण्डेला का कार्यक्रम
अजमेर, 11 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री बंशीधर खण्डेला कल सायं अजमेर आएंगे। वे यहां सायं 7 बजे अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में आर.आर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

error: Content is protected !!