चिकित्सा मंत्री शनिवार को अजमेर में

अजमेर, 11 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ शनिवार 12 मई को सायं अजमेर आएंगे। वे यहां सायं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदायी नगर का लोकार्पण तथा पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
अजमेर, 11 मई। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद की 14 मई को होने वाली यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि राष्ट्रपति की यात्रा में समस्त व्यवस्थाएं निर्धारित कार्यक्रमानुसार होनी चाहिए। यात्रा क्षेत्र में समस्त स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाकचौबंद कर ली जाए। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर महामहिम राष्ट्रपति के लिए निर्धारित प्राटोकॉल का पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट विभिन्न स्थानों पर मुश्तैद रहेंगे। वे संबंधित क्षेत्र में यात्रा के दौरान निर्धारित कर्तव्यों का पालन करेंगे।
बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री नमित मेहता, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, श्री अरविंद सेंगवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी श्री अरूण गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह, स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेेशक श्री किशोर कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदायी का लोकार्पण शनिवार को
अजमेर, 11 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन योजना अन्तर्गत 5 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदायी नगर के भवन का लोकार्पण शनिवार 12 मई को सायं 3.30 बजे होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री काली चरण सराफ होंगे। जबकि अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल करेंगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औकार सिंह लखावत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, श्री बी.पी.सारस्वत सहित पार्षदगण होंगे।

error: Content is protected !!