योग एवं प्रणायम सत्र 13 मई से

वृन्दावन पब्लिक स्कूल में प्रातः 5.30 से 7.00 तक होगा आयोजन
अजमेर दिनांक 11 मई, 2018, आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा वृन्दावन पब्लिक स्कूल के सहयोग से 10 दिवसीय योग एंव प्रणायाम सत्र का आयोजन दिनांक 13 मई से 22 मई, 2018 तक प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7.00 बजे तक वृन्दावन पब्लिक स्कूल परिसर में किया जाएगा। इस योग सत्र में आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न समस्याओं यथाचिन्ता, तनाव, अनिद्रा इत्यादि को दूर करने के लिए आसन, प्राणायाम, मुद्राएं, बंध, सूर्यनमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम तथा षट्कर्म की क्रियाओं का प्रषिक्षण भी प्रदान किया जाएगा तथा प्रषिक्षण समाप्ति के पश्चात् कम से कम 90 प्रतिषत की उपस्थिती पर प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।
नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलता पूर्वक मनाए जाने के लिए स्थानीय स्तर पर योग का गहन प्रषिक्षण तथा योग के माध्यम से समाज में रोग के स्थान पर स्वास्थ्य का मूल मंत्र देने के उद्देष्य से यह योग प्रषिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि सत्र के लिए पूर्व पंजीकरण करवाना आवष्यक है, इसके लिए श्रीराम मेडिकल स्टोर एवं पलक नॉवल्टी स्टोर, केनरा बैंक के सामने, माकडवाली रोड, अजमेर एंव मोबाईल नं0 9460158466 से सर्म्पक किया जा सकता हैै।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख

error: Content is protected !!